/financial-express-hindi/media/post_banners/B5Be9JRSbnReh71lnWxG.jpg)
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि वह पद छोड़ने जा रहे हैं.
सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के वी सुब्रमण्यम ( KV subramanian) ने ऐलान किया है कि वह अपना पद छोड़ रहे हैं. सुब्रमण्यम ने कहा है कि उन्होंने अकादमिक दुनिया में लौटने का फैसला किया है. सुब्रमण्यम के कार्यकाल का तीन साल अभी पूरा नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि तीन साल का कार्यकाल उनके लिए काफी संतोषप्रद रहा और अब वह अकादमिक दुनिया में लौटना चाहते हैं. उनका तीन महीने का कार्यकाल अगले महीने पूरा होगा.
'देश की सेवा का मौका मिलना सौभाग्य की बात'
सु्ब्रमण्यम ने ट्वीट कर लिखा , " तीन साल का अपना संतोषजनक कार्यकाल पूरा करने के बाद मैंने अकादमिक दुनिया में लौटने का फैसला किया है. देश की सेवा करना का मौका मिलना काफी सौभाग्य की बात है. मुझे सरकार का जबरदस्त समर्थन और प्रोत्साहन मिला.
I have decided to return back to academia following the completion of my 3-year fulfilling tenure. Serving The Nation has been an absolute privilege ????and I have wonderful support and encouragement????. My statement: @PMOIndia@narendramodi@FinMinIndia@nsitharamanoffc@PIB_Indiapic.twitter.com/NW5Y64kxJ6
— K V Subramanian (@SubramanianKri) October 8, 2021
सुब्रण्यम ने अपने ट्वीट में लिखा, " अपने देश की सेवा करने का मौका मिलना काफी सौभाग्य की बात है. हर दिन नॉर्थ ब्लॉक जाते समय मैं खुद को इस मौके का अहसास कराता था ताकि अपने काम के साथ पूरा न्याय कर सकूं और जो जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतरूं.
इंडियन स्कूल बिजनेस से आए थे सुब्रमण्यम
सुब्रमण्यम आईआईटी कानपुर और आईआईएम कोलकाता के छात्र रहे हैं. सुब्रमण्यम दिसंबर 2018 में सीईए बनने से पहले इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर थे. पूर्व सीईए अरविंद सुब्रमण्यम की ओर से ‘व्यक्तिगत कारणों’ की वजह से पद छोड़ने के बादी केवी सुब्रमण्यम को सीईए बनाया गया. केवी सुब्रमण्यम ने अरविंद सुब्रण्यम के पद छोड़ने के लगभग पांच महीने बाद 7 दिसंबर 2018 को मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद संभाला था.