/financial-express-hindi/media/post_banners/FSir8UjpVXRu3I5ECCE0.jpg)
अरुणाचल प्रदेश के किबिथू में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (बाएं); चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि शाह की अरुणाचल यात्रा 'क्षेत्रीय शांति के लिए ठीक नहीं है'.
Chinese Foreign Ministry claims Amit Shah’s visit violated China’s territorial sovereignty: चीन ने अरुणाचल प्रदेश यात्रा के मसले पर एक बार फिर भारत को उकसाने वाला बयान दिया है. गृह मंत्री अमित शाह के अरुणाचल दौरे से चिढ़े चीन ने अरुणाचल प्रदेश के इलाकों को एक बार फिर अपना बताते हुए दावा किया है कि भारत के गृह मंत्री की यात्रा चीन की संप्रभुता के खिलाफ है. इतना ही नहीं, चीन ने अमित शाह के दौरे को सीमावर्ती क्षेत्र में शांति और स्थिरता के खिलाफ भी बताया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बाकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह की अरुणाचल यात्रा को निशाना बनाने की हिमाकत की है. चीन के इस बयान का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत की धरती पर कोई कब्जा नहीं कर सकता और हमारे जवान अपने इलाकों की रक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं.
अरुणाचल प्रदेश पर बार-बार दावा करता है चीन
इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि अमित शाह का अरुणाचल प्रदेश का दौरा, “चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन है और यह सीमावर्ती इलाके की शांति और स्थिरता के लिए अच्छा नहीं है.” चीन का यह बयान उसके नागरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नए नाम जारी किए जाने के बाद आया है. चीन भारत के अरुणाचल प्रदेश को बार-बार अपना इलाका बताते हुए उसे "तिब्बत का दक्षिणी क्षेत्र ज़ंगनान" कहता है.
2017 और 2021 में भी चीन कर चुका है ऐसी हरकत
चीन का नागरिक मामलों का मंत्रालय इससे पहले भी दो बार अरुणाचल प्रदेश के इलाकों को अपना हिस्सा बताते हुए उनके नाम बदलने का एलान कर चुका है. सबसे पहले उसने 2017 में अरुणाचल प्रदेश की 6 जगहों को अपना बताते हुए उनके नाम बदलने की घोषणा की थी. इसके बाद 2021 में भी उसने भारत के उत्तर पूर्वी राज्य की 15 और जगहों पर दावा करते हुए उनके नाम बदलने की घोषणा कर दी थी.
अमित शाह का कार्यक्रम
अरुणाचल प्रदेश की अपनी मौजूदा दो दिन की यात्रा के दौरान अमित शाह ने भारत-चीन सीमा से लगे एक गांव किबिथू में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' (VPP) की शुरुआत की. इसके अलावा उन्होंने किबिथू में स्वर्ण जयंती सीमा प्रकाश कार्यक्रम (Golden Jubilee Border Illumination Programme) के तहत 9 छोटी पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को वे नमती मैदान भी जाएंगे, जहां वे वालोंग युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. पिछले कुछ अरसे के दौरान चीन ने भारत के अभिन्न अंग अरुणाचल प्रदेश को अपना इलाका बताने की कोशिश के तहत लगातार ऐसी हरकतें की हैं, जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की उसकी नापाक साजिश का हिस्सा है. जाहिर है, भारत सरकार चीन की ऐसी हरकतों को किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं कर सकती.