/financial-express-hindi/media/post_banners/40SWqSuKPxsB2Cw2AUK9.jpg)
CAA के खिलाफ शुक्रवार को जामा मस्जिद के पास सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया. (AP)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/QSH1S7NqBgt1nAq3Kq0S.jpg)
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ शुक्रवार को जामा मस्जिद के पास सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने आजाद को इसकी अनुमति नहीं दी थी. हाथों में तिरंगा और बैनर पकड़े प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी की. बैनरों पर ‘संविधान बचाओ’ जैसे नारे लिखे थे. प्रदर्शनकारियों की भीड़ में भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर भी शामिल था. दूसरी ओर, देश के कई शहरों में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए.
भीड़ जामा मस्जिद के गेट नंबर एक पर जमा हुए और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए और ‘सारे जहां से अच्छा’ गीत गाया. इन लोगों पर ड्रोन विमानों से नजर रखी गई.
यूपी में पत्थरबाजी!
सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी के कुछ जिलों में हिंसा होने और पत्थरबाजी की भी घटनाएं हुईं. गोरखपुर, मेरठ, फिरोजाबाद में पुलिस पर पथराव और कुछ जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं.
कई जगहों पर मोबाइल सेवाएं बंद
विरोध प्रदर्शनों के बीच शुक्रवार को कई जगहों पर मोबाइल सेवाएं एहतियातन बंद कर दी गईं. गाजियाबाद समेत यूपी में कई जगहों पर इंटरनेट पर पाबंदी रही. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस के निर्देश पर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो सहित अन्य दूरसंचार कंपनियों की इंटरनेट, वॉयस और संदेश सेवाओं को निलंबित कर दिया गया.