/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/05/uttarkashi-dharali-kheer-ganga-cloud-brust-express-photo-2025-08-05-16-44-43.jpg)
उत्तरकाशी जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल धराली के खीर गंगा में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. (Express Photo)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल धराली में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. खीर गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण कई मकान, होटल और होमस्टे पानी में बह गए, जबकि चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर घटना की जानकारी ली और तुरंत सात बचाव टीमें भेजने का आदेश दिया है.
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री मार्ग पर स्थित धराली गांव सोमवार रात अचानक बादल फटने की चपेट में आ गया. तेज बारिश और भारी जलप्रवाह से खीर गंगा नदी उफान पर आ गई और किनारे बसे कई मकान और होटल इसकी चपेट में आ गए. प्रशासन और स्थानीय लोगों की मानें तो इस अप्रत्याशित घटना में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई संपत्तियां तबाह हो गई हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने दी तुरंत कार्रवाई की आदेश
इस आपदा को लेकर मंगलवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. इसके बाद शाह ने 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि धराली (उत्तरकाशी) में अचानक आई बाढ़ के सिलसिले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की और घटना की जानकारी ली. पास में ही तैनात ITBP की 3 टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है और NDRF की चार टीमें भी शीघ्र राहत कार्य के लिए रवाना की गई हैं.
उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी ली. इस दौरान सीएम धामी ने घटनास्थल पर चलाए जा रहे राहत और बचाव काम के बारे में भी जानकारी साझा की. गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
धराली में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
पीएम मोदी ने प्रभावित लोगों के कुशलता की कामना की
उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना की है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात कर हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2025
आपदा को लेकर उत्तरकाशी के डीएम ने क्या कहा?
खीर गंगा में बादल फटने की घटना को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा - हमें अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बादल फटने से खीर गंगा में बहुत बड़ी मात्रा में पानी आ गया. वहां कई गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट और होटल बने हुए हैं. इसी कारण हमने सेना की टीम को वहां पहुंचने के लिए कहा है. इलाके में नेटवर्क बहुत कमजोर है. मुझे अब तक चार लोगों की मौत की खबर मिली है और कुछ संपत्ति के नुकसान की भी सूचना है. तहसील, लोक निर्माण विभाग (PWD), SDRF और NDRF की टीमें भेज दी गई हैं. हम सही आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं.
VIDEO | Uttarakhand: On cloudburst in Kheer Ganga, DM Prashant Arya informs, "We have yet not got the exact data, but due to cloudburst, huge amount of water came at tandem at Kheer Ganga, since there are guest houses, restaurants, hotels, we had requested the army team to reach… pic.twitter.com/pBpj3ObwUH
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2025
आईटीबीपी की टीमें मौके पर सक्रिय
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, मातली में तैनात ITBP की 12वीं बटालियन से एक 16 सदस्यीय टीम धराली पहुंच चुकी है. इसके अलावा इसी बल की एक और टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. NDRF की 4 टीमों को भी राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया है. गंगोत्री यात्रा मार्ग पर बसे धराली गांव में कई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे मौजूद हैं. यह इलाका पर्यटन के लिहाज से अहम है, लेकिन कमजोर भौगोलिक स्थिति और भारी बारिश के कारण हर साल प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आ जाता है.