scorecardresearch

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मची तबाही, 4 की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने भेजीं 7 बचाव टीमें

धराली में बादल फटने से खीर गंगा नदी में आई बाढ़ में अबचक 4 लोगों के मौत की खबर आ रही है. इस आपदा में कई मकान बह गए. हालात पर गृह मंत्री अमित शाह ने संज्ञान लेकर राहत के लिए सात बचाव टीमें भेजीं.

धराली में बादल फटने से खीर गंगा नदी में आई बाढ़ में अबचक 4 लोगों के मौत की खबर आ रही है. इस आपदा में कई मकान बह गए. हालात पर गृह मंत्री अमित शाह ने संज्ञान लेकर राहत के लिए सात बचाव टीमें भेजीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Uttarkashi Dharali Kheer Ganga

उत्तरकाशी जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल धराली के खीर गंगा में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. (Express Photo)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल धराली में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. खीर गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण कई मकान, होटल और होमस्टे पानी में बह गए, जबकि चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर घटना की जानकारी ली और तुरंत सात बचाव टीमें भेजने का आदेश दिया है.

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री मार्ग पर स्थित धराली गांव सोमवार रात अचानक बादल फटने की चपेट में आ गया. तेज बारिश और भारी जलप्रवाह से खीर गंगा नदी उफान पर आ गई और किनारे बसे कई मकान और होटल इसकी चपेट में आ गए. प्रशासन और स्थानीय लोगों की मानें तो इस अप्रत्याशित घटना में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई संपत्तियां तबाह हो गई हैं.

Advertisment

गृह मंत्री अमित शाह ने दी तुरंत कार्रवाई की आदेश

इस आपदा को लेकर मंगलवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. इसके बाद शाह ने 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि धराली (उत्तरकाशी) में अचानक आई बाढ़ के सिलसिले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की और घटना की जानकारी ली. पास में ही तैनात ITBP की 3 टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है और NDRF की चार टीमें भी शीघ्र राहत कार्य के लिए रवाना की गई हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी ली. इस दौरान सीएम धामी ने घटनास्थल पर चलाए जा रहे राहत और बचाव काम के बारे में भी जानकारी साझा की. गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

धराली में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

पीएम मोदी ने प्रभावित लोगों के कुशलता की कामना की

उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना की है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात कर हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

आपदा को लेकर उत्तरकाशी के डीएम ने क्या कहा? 

खीर गंगा में बादल फटने की घटना को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा - हमें अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बादल फटने से खीर गंगा में बहुत बड़ी मात्रा में पानी आ गया. वहां कई गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट और होटल बने हुए हैं. इसी कारण हमने सेना की टीम को वहां पहुंचने के लिए कहा है. इलाके में नेटवर्क बहुत कमजोर है. मुझे अब तक चार लोगों की मौत की खबर मिली है और कुछ संपत्ति के नुकसान की भी सूचना है. तहसील, लोक निर्माण विभाग (PWD), SDRF और NDRF की टीमें भेज दी गई हैं. हम सही आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं.

आईटीबीपी की टीमें मौके पर सक्रिय

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, मातली में तैनात ITBP की 12वीं बटालियन से एक 16 सदस्यीय टीम धराली पहुंच चुकी है. इसके अलावा इसी बल की एक और टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. NDRF की 4 टीमों को भी राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया है. गंगोत्री यात्रा मार्ग पर बसे धराली गांव में कई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे मौजूद हैं. यह इलाका पर्यटन के लिहाज से अहम है, लेकिन कमजोर भौगोलिक स्थिति और भारी बारिश के कारण हर साल प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आ जाता है.

Natural Disasters Uttarakhand