/financial-express-hindi/media/post_banners/GstLbMRATKI7oBbRQkKY.jpg)
Punjab Govt: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पदभार संभालने के बाद उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सभी कानूनी और प्रशासनिक बाधाओं को दूर करके इन कॉन्ट्रैक्ट टीचरों को रेगुलर करने पर जोर दिया. (PTI Photo)
Punjab CM Bhagwant Mann Regularises 12,710 Contractual Teachers, More Than Doubles The Pay: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 12,710 कॉन्ट्रैक्ट टीचरों (contractual teachers) को रेगुलर किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक समारोह में राज्य शिक्षा विभाग के कॉन्ट्रैक्ट टीचरों को नियमितीकरण पत्र (regularisation letters) सौंपा. इसके अलावा पंजाब सरकार ने सरकारी विद्यालयों के 20,000 छात्रों के लिए बस सेवा शुरू करने का भी एलान किया है.
टीचर का भविष्य सुरक्षित होगा तभी बदल सकेंगे छात्रों की तकदीर
पंजाब सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसी शुक्रवार को कहा कि पदभार संभालने के बाद उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सभी कानूनी और प्रशासनिक बाधाओं को दूर करके इन कॉन्ट्रैक्ट टीचरों को नियमित करने पर जोर दिया क्योंकि टीचर पंजाब के छात्रों के जीवन को तभी बदल सकते हैं जब उनका अपना खुद का भविष्य सुरक्षित होगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बस सेवा शुरू करेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पंजाब सरकार 20,000 छात्रों को बस सेवा देगी. इस विशेष प्रोजेक्ट से पंजाब के 12,000 लड़कियों और 8,000 लड़कों का घर से स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी.
Also Read: BJP: मिशन 2024 के लिए जेपी नड्डा ने बनाई नई टीम, वसुंधरा राजे, बंसल समेत इन्हें मिली जिम्मेदारी
इस योजना के लिए 21 करोड़ खर्च करेगी पंजाब सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लिए 21 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया है और इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्राओं को उनकी पढ़ाई पूरी करने में मदद करना है. मान ने कहा कि यह बस जीपीएस उपकरण से लैस होंगी ताकि छात्राओं के माता-पिता उनकी आवाजाही पर नजर रख सकें. उन्होंने कहा कि यह इन स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है. इस बीच, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उस समय भावुक हो गये जब एक शिक्षिका ने रोते हुए उन्हें गले लगा लिया और अपनी नौकरी नियमित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.