/financial-express-hindi/media/post_banners/YH9xrjo0sXj82POLqnqp.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव. (PTI photo/File)
बिहार की राजनीति बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने इस ओर इशारा किया है. मंगलवार को राज्य की सत्ता पर काबिज 'महागठबंधन' की मीटिंग में शामिल हुए विधायकों ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने इशारे में कहा कि वह बिहार की कमान राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) को सौंपने की सोच रहे हैं. दरअसल 70 साल से अधिक आयु के हो चुके जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार बिहार की सत्ता छोड़कर आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनना चाहते हैं. सीएम नीतीश पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह विपक्ष को एकजुटकर 2024 में भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं.
बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी करेंगे महागठबंधन को लीड
बिहार की मौजूदा सत्ता को बाहर समर्थन देने वाले सीपीआई-एमएल लिबरेशन के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को भविष्य के नेता बताते हुए बिहार की कमान उनके कंधों पर सौंपने की ओर इशारा किया है. महबूब आलम ने ये भी बताया कि सीएम ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़े जाने की बात भी कही है. विधायकों की बैठक में अपना विचार जाहिर करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 2025 बिहार चुनाव तेजस्वी की अगुवाई में लड़े जाने से महागठबंधन को फायदा होगा.
2020 चुनाव में राजद का परफार्मेंश रहा बेहतर
राजद (RJD) के संस्थापक और प्रेसिडेंट लालू प्रसाद के छोटे बेटे यादव के अगुवाई वाली 'महागठबंधन' ने 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, बावजूद इसके वे मुख्यमंत्री पद पर काबिज नहीं हो सके. उस चुनाव में भाजपा-जेडीयू के गठबंधन वाली एनडीए ने कड़ी मशक्कत के बाद जीत दर्ज की थी. अगस्त 2022 में भाजपा का साथ छोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लंबे समय से भगवा पार्टी बीजेपी के साथ चल रहा गठबंधन खत्म हो गया है. बता दें राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ भी नीतीश कुमाार के काफी खट्टे-मीठे रिश्ते रहे हैं.
(इनपुट : पीटीआई)