scorecardresearch

CNG Price Hike: सीएनजी ने और भड़काई महंगाई की आग, दिल्ली में 73 तो कानपुर में 85 रुपये के पार, ये रही नई रेट लिस्ट

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में CNG की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में CNG की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
CNG price hiked in Delhi NCR, effective today

CNG Price Hike: आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया गया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में CNG की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें आज यानी 15 अप्रैल, सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

New IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 2387 करोड़ के 3 आईपीओ, मिल सकता है शानदार कमाई का मौका, चेक करें डिटेल

क्या हैं नई कीमतें

Advertisment

सीएनजी की कीमतों में इस बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में अब इसके दाम 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. इसके अलावा, IGL ने देश के अन्य हिस्सों में भी गैस की कीमतों में इजाफा किया है. रेवाड़ी में एक किलो ग्राम सीएनजी की कीमत 84.07 रुपये हो गई है. वहीं, करनाल और कैथल में सीएनजी की कीमत 82.27 प्रति किलो, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 85.40 रुपये प्रति किलो और अजमेर, पाली व राजसमंद में 83.88 रुपये प्रति किलो हो गई है. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स पिछले साल अक्टूबर से समय-समय पर कीमतें बढ़ाते रहे हैं, जब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैस की कीमतें चढ़ना शुरू हुईं.

NBE ने जारी किए NEET PG परीक्षा के Admit Card, ऐसे करें डाउनलोड, 21 मई को है एग्जाम

इसके पहले 14 अप्रैल को बढ़े थे दाम

इससे पहले सीएनजी के दाम में दिल्ली-एनसीआर में 14 अप्रैल को इजाफा हुआ था. तब कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई थी. इसके चलते, दिल्ली में प्रति किलो ग्राम सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये हो गई थी.

Inflation Cng