/financial-express-hindi/media/post_banners/tLb0mJNNnyA85vaiQQRd.jpg)
आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. (File)
CNG Price Hike Today Delhi/NCR: आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. इंटरनेशनल लेवल पर नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से एनर्जी की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है. आज PNG 4.5 रुपये महंगी होने के बाद CNG के दाम में भी इजाफा हो गया है. दिल्ली में आज से सीएनजी 2.5 रुपये महंगी हो गई है. इस इजाफे के बाद दिल्ली में सीएनजी का भाव 71.61 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. बीते 2 हफ्तों में CNG का भाव 11.50 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है. इसकी कीमतें एनसीआर में भी बढ़ गई हैं.
NCR में CNG के दाम
दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी इसके रेट बढ़ गए हैं. आज से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG के दाम 74.17 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. वहीं गुरूग्राम में रेट 79.94 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं. दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी IGL प्रमुख रूप से सीएनजी की सप्लाई करती है
कहां कितना हुआ भाव
दिल्ली: 71.61 रुपये प्रति किलो
नोएडा: 74.17 रुपये प्रति किलो
ग्रेटर नोएडा: 74.17 रुपये प्रति किलो
गाजियाबाद: 74.17 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर: 78.84 रुपये प्रति किलो
मेरठ: 78.84 रुपये प्रति किलो
शामली: 78.84 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम: 79.94 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी: 82.07 रुपये प्रति किलो
करनाल: 80.27 रुपये प्रति किलो
कैथल: 80.27 रुपये प्रति किलो
कानपुर: 83.40 रुपये प्रति किलो
हमीरपुर: 83.40 रुपये प्रति किलो
फतेहपुर: 83.40 रुपये प्रति किलो
अजमेर: 81.88 रुपये प्रति किलो
पाली: 81.88 रुपये प्रति किलो
राजसमंद: 81.88 रुपये प्रति किलो
आज से पीएनजी भी 4.5 रुपये महंगी
आज दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ने से पहले पीएनजी के दाम में 4.5 रुपये एससीएम का इजाफा देखा गया है. वहीं कल महाराष्ट्र के मुंबई में सीएनजी 5 रुपये प्रति किलो महंगी हुई थी और पीएनजी के दाम में 4.5 रुपये प्रति घन मीटर की बढ़ोतरी देखी गई थी.
विपक्ष के निशाने पर सरकार
प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने पेट्रोल-डीज़ल के बाद सीएनजी और पीएनजी के लगातार बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा है, "आज फिर आम लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है. देश में ईंधन की महंगाई ने जो रफ्तार पकड़ी है, वह थमने का नाम ही नहीं ले रही है. महंगाई ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया है."
आज फिर आम लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। देश में ईंधन की महंगाई ने जो रफ्तार पकड़ी है, वह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। महंगाई ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया है। pic.twitter.com/bx5Z8efcVF
— Congress (@INCIndia) April 14, 2022
कांग्रेस ने गुरुवार को महंगाई के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें घटने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीज़ल और गैस के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं.
लगातार पेट्रोल, डीज़ल, एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) April 14, 2022
असलियत ये है कि वैश्विक स्तर कर क्रूड ऑयल के दाम कम हुए हैं: श्रीमती @SupriyaShrinatepic.twitter.com/k3pZp3KpLp