scorecardresearch

Coal Shortage: बिजली संकट के बीच 657 पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से यात्री बेहाल, सफर से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Coal Shortage: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी का कहना है कि पिछले साल की तुलना में कोयले की मांग और खपत में 20% का इजाफा हुआ है.

Coal Shortage: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी का कहना है कि पिछले साल की तुलना में कोयले की मांग और खपत में 20% का इजाफा हुआ है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Coal Shortage: Passengers suffering due to cancellation of 657 passenger trains amid power crisis

भीषण गर्मी और कोयले की किल्लत के चलते बिजली संकट गहराता जा रहा है.

Coal Shortage: भीषण गर्मी और कोयले की किल्लत के चलते बिजली संकट गहराता जा रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 657 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है, ताकि कोयले की गाड़ियों की तेज आवाजाही सुनिश्चित हो सके. बिजली संकट से निपटने के लिए कथित तौर पर कुल 533 कोयला रेक चलाए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, सरकार के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ट्रेन यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई ऐसे यात्री हैं जिनका कहना है कि उन्हें ट्रेनों के रद्द होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यात्रियों का कहना है कि उन्हें ट्रेन रद्द होने के बारे में स्टेशन पर पहुंचने के बाद पता चला.

Advertisment

LPG Cylinder Price Hike: मई के पहले ही दिन महंगाई का झटका, 102 रुपये बढ़े कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

कोयले की मांग में भारी इजाफा : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी का कहना है, “कोयले की मांग और खपत पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ गई है, इसलिए हम अधिक मात्रा में कोयले का परिवहन कर रहे हैं. अभी हम कोयला ले जाने वाली ट्रेनों को मेल औक एक्सप्रेस ट्रेनों से ज़्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं.” उन्होंने आगे कह, “हम कह सकते हैं कि पिछले साल से कोयले की मांग और खपत में 20% का इजाफा हुआ है. हमने अप्रैल 2021 की तुलना मे हमने अप्रैल 2022 में 15 फीसदी अधिक कोयले का परिवहन किया है.”

लापता सरकारी कर्मियों के मामले में फैमिली पेंशन के नए नियम, एनपीएस के तहत ऐसे होगा पेमेंट

रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट

यहां हमने रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट दी है. आइए जानते हैं कि किन ट्रेनों को रद्द किया गया है.

1) 18237 - छत्तीसगढ़ डेली एक्सप्रेस (KRBA से ASR) - 57 सर्विसेज रद्द.

2) 18238 - छत्तीसगढ़ डेली एक्सप्रेस (एएसआर से बसपा) - 57 सर्विसेज रद्द.

3) 12771 - सिकंदराबाद - रायपुर एसएफ ट्राई-वीकली एक्सप्रेस - 13 सर्विसेज रद्द.

4) 12772 - रायपुर - सिकंदराबाद एसएफ ट्राई-वीकली एक्सप्रेस - 13 सर्विसेज रद्द.

5) 12880 - भुवनेश्वर - मुंबई एलटीटी एसएफ बाई-वीकली एक्सप्रेस - 9 सर्विसेज रद्द.

6) 12879 - मुंबई एलटीटी - भुवनेश्वर एसएफ बाई-वीकली एक्सप्रेस - 9 सर्विसेज रद्द।

7) 22866 - पुरी - मुंबई एलटीटी एसएफ वीकली एक्सप्रेस - 4 सर्विसेज रद्द.

8) 22865 - मुंबई एलटीटी - पुरी एसएफ वीकली एक्सप्रेस - 4 सर्विसेज रद्द.

9) 12812 - हटिया - मुंबई एलटीटी एसएफ बाई-वीकली एक्सप्रेस - 8 सर्विसेज रद्द.

10) 12811 - मुंबई एलटीटी - हटिया एसएफ बाई-वीकली एक्सप्रेस - 8 सर्विसेज रद्द.

11) 22847 - विशाखापत्तनम - मुंबई एलटीटी एसएफ वीकली एक्सप्रेस - 4 सर्विसेज रद्द.

12) 22848 - मुंबई एलटीटी - विशाखापत्तनम एसएफ वीकली एक्सप्रेस - 4 सर्विसेज रद्द.

13) 20843 - बिलासपुर - भगत की कोठी एसएफ बाई-वीकली एक्सप्रेस - 9 सर्विसेज रद्द.

14) 20844 - भगत की कोठी - बिलासपुर एसएफ बाई-वीकली एक्सप्रेस - 9 सर्विसेज रद्द.

15) 20845 - बिलासपुर - बीकानेर एसएफ बाई-वीकली एक्सप्रेस - 8 सर्विसेज रद्द.

16) 20846 - बीकानेर - बिलासपुर एसएफ बाई-वीकली एक्सप्रेस - 8 सर्विसेज रद्द.

17) 12807 - समता एक्सप्रेस (VSKP से NZM) - 20 सर्विसेज रद्द.

18) 12808 - समता एक्सप्रेस (NZM से VSKP) - 20 सर्विसेज रद्द.

19) 18236 - बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस कम पैसेंजर - 37 सर्विसेज रद्द.

20) 18235 - भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर - 37 सर्विसेज रद्द.

21) 18247 - बिलासपुर - रीवा एक्सप्रेस - 37 सर्विसेज रद्द.

22) 18248 - रीवा - बिलासपुर एक्सप्रेस - 37 सर्विसेज रद्द.

23) 11265 - जबलपुर - अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस - 37 सर्विसेज रद्द.

24) 11266 - अंबिकापुर - जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस - 37 सर्विसेज रद्द.

25) 12767 - हजूर साहिब नांदेड़ - संतरागाछी एसएफ वीकली एक्सप्रेस - 6 सर्विसेज रद्द.

26) 12768 - संतरागाछी - हजूर साहिब नांदेड़ एसएफ वीकली एक्सप्रेस - 6 सर्विसेज रद्द.

27) 22169 - रानी कमलापति (हबीबगंज) - संतरागाछी वीकली हमसफर एक्सप्रेस - 5 सर्विसेज रद्द.

28) 22170 - संतरागाछी - रानी कमलापति (हबीबगंज) हमसफर एक्सप्रेस - 6 सर्विसेज रद्द.

29) 08861 - गोंदिया - झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल - 30 सर्विसेज रद्द.

30) 08862 - झारसुगुड़ा - गोंदिया मेमू स्पेशल - 30 सर्विसेज रद्द.

31) 08709 - रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल - 44 सर्विसेज रद्द.

32) 08710 - डोंगरगढ़ - रायपुर मेमू स्पेशल - 44 सर्विसेज रद्द.

Trains Coal Irctc Coal India