scorecardresearch

Raju Srivastava passes away: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट के बाद एम्स दिल्ली में कराया गया था भर्ती

राजू श्रीवास्तव को सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था.

राजू श्रीवास्तव को सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Comedian Raju Srivastava passes away

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में आज निधन हो गया.

Comedian Raju Srivastav Dies Today: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में आज निधन हो गया. उनके परिवार के लोगों ने इस बात की पुष्टि की है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. दिग्गज कॉमेडियन और भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट के दौरान कार्डियक अरेस्ट के चलते एकाएक बेहोश होकर गिर गए थे. हालांकि, एम्स दिल्ली में भर्ती कराए जाने के कुछ दिन बाद ऐसी खबरें आई थी कि उनकी सेहत में धीमा सुधार हो रहा है. लेकिन आज लगभग डेढ़ महीने बाद वे जिंदगी की जंग हार गए.

Advertisment

राजू श्रीवास्तव को गजोधर भैया के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 25 दिसंबर, 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, एक कवि थे और उन्हें बलाई काका के नाम से जाना जाता था. राजू श्रीवास्तव बचपन से ही अच्छा मिमिक्री करते थे और उन्हें हमेशा से पता था कि वह कॉमेडियन बनेंगे.

बॉलीवुड में बनाया बड़ा मुकाम

राजू श्रीवास्तव एक जानेमाने कॉमेडियन और एक्टर थे. राजू श्रीवास्तव ने 2005 में रियलिटी स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीज़न में हिस्सा लिया, जिसके बाद उन्हें एक अलग पहचान मिली. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से शुरुआत की. वे मैंने प्यार किया और बाजीगर जैसी फिल्मों में दिखे थे. हालांकि उन्हें असली पहचान टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शोज से मिली. राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी ने लोगों को खूब हंसाया तो इसके चलते वह आतंकियों के निशाने पर भी आए जब वर्ष 2010 में उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरी कॉल आई कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और पाकिस्तान पर चुटकुले न बनाएं. वर्ष 2013 में उन्होंने पत्नी के साथ नच बलिए के सीजन 6 में हिस्सा लिया. वह कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, मजाक मजाक में भी दिखे.

राजनीति में भी की एंट्री

राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी कदम रखा. पहले वह सपा से जुड़े थे और 2014 के चुनाव में उन्हें गृह जिले कानपुर से टिकट भी मिला था लेकिन उन्होंने कुछ ही दिनों में लोकल यूनिट्स से पर्याप्त समर्थन नहीं मिलने पर इसे लौटा दिया और भाजपा ज्वाइन कर लिया. पीएम मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा और तब से वह विभिन्न शहरों में इस अभियान के तहत समारोह के जरिए स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे हैं.