/financial-express-hindi/media/post_banners/421qFX0Pqfq7Dp9UZZpN.jpg)
कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतों में आज कटौती की गई है लेकिन दूसरी तरफ विमानों में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल एटीफ की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Commercial LPG Price Cut: वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के चलते कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतों में कटौती की गई. इसका इस्तेमाल होटल, रेस्तरां और अन्य कॉमर्शियल कामों के लिए होता है. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 19 किलो वजन वाले कॉमर्शियल सिलिंडर की एलपीजी 198 रुपये सस्ती हुई है. इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के लिए 2021 रुपये चुकाना होगा. पहले यह कीमत 2219 रुपये थी.
एक महीने में दूसरी बार हुई कटौती
आज (1 जुलाई) कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतें घटाई गई है यह एक महीने में दूसरी बार किया गया है. आज इसकी कीमत 198 रुपये घटाई गई है और जून में प्रति सिलिंडर 135 रुपये की कटौती की गई थी यानी कि एक महीने में यह 333 रुपये सस्ता हुआ है.
Study Abroad: विदेश में पढ़ाई का खर्च जुटाने में हो रही मुश्किल? ऐसे कर सकते हैं अपने सपने को पूरा
एटीएफ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतों में आज कटौती की गई है लेकिन दूसरी तरफ विमानों में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल एटीफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसका भाव 141,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.23 रुपये प्रति लीटर) है जो पहले से ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत हर महीने की पहली तारीख को संशोधित की जाती है जबकि एटीएफ की कीमत हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित की जाती है.