/financial-express-hindi/media/post_banners/eFUqjp9aQ7uGxPBvdk8a.jpg)
पिछले साल डीयू के कम से कम आठ कॉलेजों में कई कोर्सेज में 100 फीसदी का कट ऑफ था.
DU UG Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में एडमिशन बारहवीं की मेरिट के आधार पर होते हैं लेकिन जल्द ही यह एडमिशन सिस्टम बदल सकता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की एकेडमिक काउंसिल मंगलवार को कॉलेजों में एडमिशन प्रॉसेस के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अपनाने पर चर्चा कर सकती है. प्रस्ताव के मुताबिक अगले अकादमिक वर्ष से स्टूडेंट्स का अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन सिर्फ एंट्रेस टेस्ट में हासिल किए गए अंकों के आधार पर ही हो.
Loan Tips: कई लोन की किश्तें चुकानी हैं? इन तीन कारणों से होम लोन को निपटाएं सबसे आखिरी में
बदल जाएगा मेरिट वाला सिस्टम
अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी सीयूईटी को अपना लेती है तो यहां पढ़ने के लिए जो एडमिशन सिस्टम है, वह बदल जाएगा. अभी डीयू के सभी कॉलेज 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कट ऑफ घोषित करते हैं जिसके आधार पर स्टूडेंट्स का एडमिशन किसी अंडरग्रेजुएट कोर्स में होता है. डीयू एकेडमिक काउंसिल 22 मार्च को इसे लेकर चर्चा करेगी. 17 मार्च को एकेडमिक काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी ने अपनी बैठक में इसके लिए सिफारिश की थी.
100 फीसदी तक जाती है कट ऑफ
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश अभी तक 12वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर होता रहा है. इसके लिए कॉलेज कट ऑफ तय करती है और यह 100 फीसदी भी हो सकता है. पिछले साल कम से कम आठ कॉलेजों में कई कोर्सेज में 100 फीसदी का कट ऑफ था.
(Input: PTI)