/financial-express-hindi/media/post_banners/DwZ6lLaImFuT5bqfAchM.webp)
पीएम मोदी ने कहा- हमें इस उत्साह को बनाए रखने की जरुरत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यह कोई मामूली उपलब्धि नहीं है. भारतीयों को महेशा उत्साहित बने रहने की नसीहत देते हुए देते हुए पीएम मोदी ने कहा- इस उपलब्धि ने हमें वर्तमान अमृतकाल में और अधिक मेहनत करने और बड़े लक्ष्यों को हासिल करने का भरोसा दिया है. आज हर भारतीय इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है. हमें इस उत्साह को बनाए रखने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें गुजरात के सूरत में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मेलन और एक मेडिकल कैंप में शामिल लोगों को टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहीं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं होती थीं, लेकिन किसानों के खाते में कुछ पहुंचता नहीं था, लेकिन डबल इंजन की सरकार, किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए काम कर रही है. इसी सच्ची नीयत के कारण ही देश का, गुजरात का किसान बार-बार हमें आशीर्वाद दे रहा है.
पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं होती थीं, लेकिन किसानों के खाते में कुछ पहुंचता नहीं था।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2022
लेकिन डबल इंजन की सरकार, किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए काम कर रही है।
इसी सच्ची नीयत के कारण ही देश का, गुजरात का किसान बार-बार हमें आशीर्वाद दे रहा है। pic.twitter.com/p4xXc8EAZ5
पीएम ने आगे कहा कि देश के करोड़ों छोटे किसानों का कदम-कदम पर साथ देना, ये हमारी सरकार की प्राथमिकता है. पीएम किसान सम्मान निधि ऐसा ही एक प्रयास है. इस योजना के तहत अब तक देशभर के किसानों के बैंक खातों में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर भविष्य का मार्ग बनाता है. इसी सोच के साथ बीते वर्षों में हमने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ जन-जागरूकता पर, बीमारियों से बचाव पर, बीमारियों को गंभीर होने से रोकने पर विशेष बल दिया है. प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान सरकार द्वारा गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाए गए हैं. इनमें से लगभग 10 लाख घर अकेले गुजरात में बनाए गए हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us