/financial-express-hindi/media/post_banners/CJHP50IE74BJ7U1sVifq.jpg)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया. (PTI Photo)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया (Former Karnataka CM and Senior Congress Leader Siddaramaiah) ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) ‘‘धन बल’’ (Money Power) के जरिये विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है क्योंकि उसके पास ‘‘लोगों को दिखाने के लिए कोई विकास कार्य नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान महंगाई और राज्य में बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे रहने का भी आरोप लगाया.
चार साल में बीजेपी की उपलब्धियां शून्य : सिद्धरमैया
मैसुरु जिले की वरूणा सीट से चुनाव लड़ रहे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने कहा कि चुनाव में पैसा बहाया गया है. पैसे बांटने के अलावा, भाजपा के पास ऐसा और क्या है, जिसे लेकर वह जनता के पास जाए. उसने क्या विकास कार्य किए हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि 4 साल में भाजपा की उपलब्धियां शून्य हैं. इसलिए वे पैसे के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं.
कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी की रैलियों का असर नहीं : सिद्धरमैया
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री की रैलियों का कर्नाटक चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सिद्धरमैया ने सवालिया अंदाज में सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या पीएम मोदी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार खासकर 40 फीसदी कमीशन के बारे में कुछ कहा? दो साल पहले उनके पास 40 फीसदी कमीशन को लेकर गुहार लगाई गई थी. क्या उन्होंने इस पर की गई कार्रवाई के बारे में कुछ कहा?
कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान जारी है जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. राज्य की सभी 224 सीटों पर नतीजे 13 मई को घोषित की जाएंगी. राज्य में एक तरफ जहां बीजेपी फिर से कमल खिलाने के लिए पूरी कोशिश करती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ अन्य राजनैतिक दल ने भी अपनी-अपनी कमर कस ली है. कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य दल अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.