/financial-express-hindi/media/media_files/rToeKcV2HLnyWIbcXYzD.jpg)
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से संदीप पाठक,आतिशी और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे. (Image:Indian Express)
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ में सीट शेयरिंग को लेकर INDIA गठबंधन के सहयोगी दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर लड़ेगी. इनमें नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली शामिल है. इसके अलावा कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें चांदनी चौक, नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ वेस्ट सीट शामिल है. कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने शनिवार को यह जानकारी दी.
गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा की इतनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से दो पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. आप राज्य में भरूच और भावनगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बाकी बची 24 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे.
Delhi | Congress and AAP announce seat-sharing in Delhi, Gujarat, Haryana, Chandigarh and Goa
— ANI (@ANI) February 24, 2024
In Delhi (7 seats), Congress to contest on 3 and AAP on 4
In Gujarat (26 seats), Congress to contest on 24 and AAP on 2 (in Bharuch and Bhavnagar)
In Haryana (10 seats), Congress to… pic.twitter.com/vCauAdvkUm
कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं. कांग्रेस 9 सीट पर चुनाव लड़ेगी, 1 सीट-कुरुक्षेत्र पर AAP के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर लंबी चर्चा के बाद अंत में यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस का उम्मीदवार वहां से चुनाव लड़ेगा. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि गोवा में यह तय हुआ कि कांग्रेस दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.