scorecardresearch

कांग्रेस ने अडानी पर लगाया देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप, कहा-रणनीतिक महत्व वाले प्रोजेक्ट्स में चीनी फर्म को किया शामिल

कांग्रेस का आरोप, अडानी के परिसर से चल रही है चीनी फर्म 'PMC प्रोजेक्ट्स', चीनी नागरिक मॉरिस चांग के पास है मालिकाना हक.

कांग्रेस का आरोप, अडानी के परिसर से चल रही है चीनी फर्म 'PMC प्रोजेक्ट्स', चीनी नागरिक मॉरिस चांग के पास है मालिकाना हक.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Congress blames PM Modi, Congress blames Adani of indulging in anti-national activities, PMC Projects, पीएमसी प्रोजेक्ट्स, कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस, Congress Press Conference, Supriya Shrinate, सुप्रिया श्रीनेत

Congress blames PM Modi: कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया है कि पीएम मोदी चीन और अडानी दोनों को बचाना चाहते हैं, लेकिन अब खुल रहा है भेद. (Screenshot of Congress Press Conference)

Congress blames PM Modi of trying to protect both Adani and China: कांग्रेस पार्टी ने अडानी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - दोनों पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. पार्टी ने दावा किया है कि अडानी ग्रुप एक चीनी फर्म के साथ मिलकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया है कि पीएम मोदी अडानी के साथ ही साथ चीन को भी बचाने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी और अडानी ग्रुप पर यह सनसनीखेज आरोप कांग्रेस ने दिल्ली में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए.

चीनी फर्म अडानी के कई प्रोजेक्ट्स में शामिल : कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि "अभी तक पता था कि केवल मोदी जी के ही चीन से मधुर संबंध हैं. लेकिन अब उनके दोस्त अडानी जी के बारे में भी खुलासा हुआ है." कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से कहा कि एक चीनी फर्म अडानी के कई प्रोजेक्ट्स में शामिल है और इनमें से कई प्रोजेक्ट रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं. कांग्रेस ने दावा किया कि अडानी ग्रुप इस तरह एक चीनी फर्म के साथ मिलकर देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में हस्तक्षेप कर रहा है, जो देश विरोधी गतिविधि है।

Advertisment

अडानी एंटरप्राइजेज के परिसर से चलती है चीनी फर्म : कांग्रेस

कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि इस चीनी फर्म का नाम 'PMC प्रोजेक्ट्स' है और यह अडानी एंटरप्राइजेज के परिसर से ही चलती है. कांग्रेस के मुताबिक इस चीनी फर्म 'PMC प्रोजेक्ट्स' का मालिकाना हक एक चीनी नागरिक मॉरिस चांग के पास है. कांग्रेस का दावा है कि मॉरिस चांग के पिता चांग चुंग-लिंग गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के करीबी मित्र और बिजनेस पार्टनर हैं.

सिंगापुर में एक ही था चांग और विनोद अडानी का पता : कांग्रेस

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रिया श्रीनेत के साथ मौजूद पार्टी के रिसर्च एंड मॉनिटरिंग इंचार्ज अमिताभ दुबे ने कहा कि 2005 में चीनी नागरिक चांग चुंग-लिंग और गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के सिंगापुर के घर का पता एक ही था. चांग चुंग-लिंग, अडानी वर्जीनिया के पूर्व चेयरमैन हैं और ये कंपनी (अडानी वर्जीनिया) विनोद अडानी की एक कंपनी की सब्सिडरी भी थी.

कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से जुड़ी है चीनी कंपनी : कांग्रेस

कांग्रेस ने दावा किया है कि चीनी कंपनी PMC देश के जिन महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई है वे हैं :

  • मुंद्रा, दाहेज, हजीरा और कांडला पोर्ट: गुजरात
  • मोरमुगाओ पोर्ट: गोवा
  • विशाखापत्तनम पोर्ट: आंध्र प्रदेश
  • पॉवर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट: महाराष्ट्र
  • रोड-रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर: गुजरात

Also read : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल, कांग्रेस नेतृत्व पर किया तीखा हमला

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इन आरोपों के आधार पर बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा, "बीजेपी ने अडानी को सीढ़ी नहीं चढ़ाई, लिफ्ट लगाकर सीधे दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया. 2014 में PM मोदी किसके प्लेन से निकले थे- अडानी, विदेशी दौरों पर कौन साथ गया- अडानी. अगर लूटने वाला अपराधी है तो लुटवाने वाला भी अपराधी है."

Also read : RBI ने रेट हाइक पर सिर्फ लगाया पॉज, फिर बढ़ सकते हैं रेट, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?

अडानी ग्रुप की प्रतिक्रिया का इंतजार

कांग्रेस और उसके नेता पीएम मोदी पर अडानी ग्रुप को बढ़ावा देने के आरोप काफी दिनों से लगा रहे हैं. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आने के बाद से विपक्ष ने अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच जेपीसी से कराने की मांग संसद में भी उठाई है. लेकिन गुरुवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं, वे वाकई हैरान करने वाले हैं. यह खबर लिखे जाने तक कांग्रेस के इन आरोपों के बारे में अडानी ग्रुप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी.

Adani Enterprises Adani Group Congress Narendra Modi