scorecardresearch

कांग्रेस ने उपचुनाव के नतीजों को बताया 'शुभ संकेत', कहा- लोगों ने I.N.D.I.A को भाजपा के विकल्प के रूप में स्वीकार किया

Congress on By-Election results: कांग्रेस ने कहा है कि उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि भाजपा अपराजेय नहीं है.

Congress on By-Election results: कांग्रेस ने कहा है कि उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि भाजपा अपराजेय नहीं है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
cdc64b97-ec26-4c3a-8483-a662ab078728

Congress on By-Election results: शुक्रवार को घोषित छह राज्यों की सात सीटों में से भाजपा ने 3 सीटों पर बाजी मारी है.

Congress on By-Election results: कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सात सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक के चार उम्मीदवारों की जीत साबित करती है कि लोगों ने विपक्षी गठबंधन को भाजपा के विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है और सत्तारूढ़ सरकार अपराजेय नहीं है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा कि आज की खबर शिखर सम्मेलन के लिए जी20 नेताओं का आगमन नहीं है, बल्कि I.N.D.I.A की जीत है. उन्होंने X पर कहा, "स्पष्ट रूप से, विजेता भारत है. भारत ने भाजपा को 4:3 से हराया."

कांग्रेस ने नतीजों को बताया 'शुभ संकेत'

पी.चिदंबरम ने कहा कि भाजपा ने त्रिपुरा में दो सीटों और उत्तराखंड में एकमात्र सीट पर जीत हासिल की, लेकिन केरल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हार गई. उन्होंने कहा कि इनमें से भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सत्तारूढ़ पार्टी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भाजपा और उसका धन-बल अपराजेय नहीं है. भारत गठबंधन ने दिखा दिया है कि भाजपा को भाजपा के किले में भी हराया जा सकता है." पी.चिदंबरम ने कहा, "आज के नतीजे भारत गठबंधन की सफलता के लिए शुभ संकेत हैं."

यह जीत I.N.D.I.A की जीत है

Advertisment

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को घोषित नतीजे 2024 के लोकसभा चुनावों का एक ट्रेलर मात्र हैं, जब इंडिया ब्लॉक सभी क्षेत्रों में बहुमत हासिल करेगा. तिवारी ने कहा, घोसी में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह की "बम्पर" जीत "मेरे दावे की पुष्टि करती है कि भारत के उम्मीदवार को हर सीट पर 50 फीसदी से अधिक वोट मिलेंगे." उन्होंने एक बयान में कहा, "यह जीत 'इंडिया' की जीत है और जो लोग अब तक संदेह में थे, वे दृढ़ संकल्पित हो जाएंगे और 'इंडिया' को जिताने के लिए अपना सब कुछ लगा देंगे और देश के लोकतंत्र को बचाएंगे और तानाशाही को हराएंगे."

Also Read: Upcoming Smartphones: सितंबर में लॉन्च होंगे कई दमदार फोन, लिस्ट में iPhone 15, Honor 90, Moto G54 शामिल, क्या है इनके फीचर्स?

उपचुनाव में 3 सीटों पर भाजपा का कब्जा

शुक्रवार को घोषित छह राज्यों की सात सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भाजपा और विपक्षी भारत गुट के लिए मिश्रित परिणाम थे, जिसमें भगवा पार्टी ने तीन सीटें जीतीं और एक-एक सीट कांग्रेस, झामुमो और टीएमसी के खाते में गई, जबकि समाजवादी पार्टी एक सीट जीती. भाजपा ने उत्तराखंड में बागेश्वर और त्रिपुरा में धनपुर विधानसभा सीट बरकरार रखी और पूर्वोत्तर राज्य में बॉक्सनगर विधानसभा सीट सीपीआई (एम) से छीन ली. राज्यसभा सांसद ने कहा, "देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के बयानों, झूठे वादों, धोखाधड़ी, विश्वासघात, धोखाधड़ी, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरी तरह तंग आ चुकी है. जनता एक विकल्प की तलाश में थी जो उन्हें मिल गया है." तिवारी ने यह भी कहा कि मीरजापुर, बरेली, जालौन और लखनऊ में जिला पंचायत सदस्यों के लिए हुए उपचुनावों में भारतीय उम्मीदवारों की जीत और भाजपा की हार यह साबित करती है कि भाजपा पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण से ''उखड़'' गई है.

P Chidambaram Bjp Congress