scorecardresearch

कांग्रेस ने द गार्डियन में छपी रिपोर्ट पर सरकार को घेरा, कहा-भारत में हाईजैक हो रहा लोकतंत्र, इजरायली एजेंसी कर रही चुनावों में हेरफेर

कांग्रेस ने द गार्डियन में प्रकाशित इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट का मसला उठाते हुए कहा, इस गंभीर मसले पर चुप्पी तोड़े सरकार, पूरे मामले की हो निष्पक्ष जांच

कांग्रेस ने द गार्डियन में प्रकाशित इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट का मसला उठाते हुए कहा, इस गंभीर मसले पर चुप्पी तोड़े सरकार, पूरे मामले की हो निष्पक्ष जांच

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
कांग्रेस ने द गार्डियन में छपी रिपोर्ट पर सरकार को घेरा, कहा-भारत में हाईजैक हो रहा लोकतंत्र, इजरायली एजेंसी कर रही चुनावों में हेरफेर

कांग्रेस ने कहा कि देश में बैठकर ही देश के लोकतंत्र खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है.

Israel's interference in Indian Election: कांग्रेस (Congress) पार्टी ने दिल्ली स्थित अपने राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर केंद्र सरकार को जमकर घेरा है. कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि भारत की रूलिंग पार्टी द्वारा भारत के लोकतंत्र को हर जगह हाइजैक किया जा रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारत में चुनाव जीतने के लिए इजरायली एजेंसियों की मदद ली जा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) और सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह गंभीर आरोप लगाए और इजरायली एजेंसियों की कथित उपयोग की जांच की मांग की है.

Adani Hindenburg Row: अडानी ग्रुप के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, 17 फरवरी को दी तारीख

इस खतरनाक दौर में लोकतंत्र खतरे में: पवन खेड़ा

Advertisment

संवादाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बीबीसी अगर कोई डॉक्यूमेंट्री रिलीज कर देती है तो देश के लिए खतरा पैदा हो जाता है, लेकिन जब देश के चुनावों में इजरायली एजेंसियों का प्रयोग किया जाता है ताकि नतीजों को बदला जा सके, तब देश को खतरा नहीं होता है. कांग्रेस ने सरकार से पूछा कि क्या जब पेगासस के जरिये देश के महत्वपूर्ण व्यक्तियों का फोन टैप कराया जा रहा था तब उन्हें देश की चिंता नहीं हुई? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम एक खतरनाक दौर से गुजर रहे हैं जिसमें देश और देश का लोकतंत्र वाकई खतरे में आ गया है. भारत में बैठकर देश के लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रची जा रही है.

सरकार तोड़े चुप्पी: सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि विदेशी कॉन्सपिरेसी की शुरुआत 2014 में हुई थी जब कैंब्रिज एनालिटिका ने भाजपा को 2014 के चुनावों में मदद की. इसके बाद फिर पेगासस का मुद्दा सामने आया जिसमें देश के विपक्ष के नेताओं, सुप्रीम कोर्ट के जज और कई बड़े अधिकारियों के फोन को टैप किए गए.. अब इजरायल से जुड़े मामले का खुलासा अंतराष्ट्रीय पत्रकारों ने किया है. इसमें कहा गया है कि विश्व के 30 बड़े चुनावों में इजरायली एजेंसियों ने हस्तक्षेप किया है. यह हस्तक्षेप हैकिंग और झूठी खबरों के माध्यम से किया है. एजेंसियों ने चुनाव को प्रभावित करते के लिए सोशल मीडिया पर एक मुहिम के रूप में प्रतिद्वंद्वियों के कैरेक्टर पर कीचड़ उछाले गए. कांग्रेस ने कहा कि भारत में इसके तार किससे जुड़े हैं? इसकी जांच होनी चाहिए. श्रीनेत ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़े.

सीनियर प्रोफेशनल्स की नौकरी पर खतरा, लेकिन फ्रेशर्स के लिए सुधरेंगे हालात, नौकरियों से जुड़े सर्वे में सामने आईं कई अहम बातें

द गार्जियन और आईसीजे ने मिलकर किया खुलासा

यूनाइटेड किंगडम में "द गार्जियन" अखबार और इंटरनेशनल कॉन्जर्टियम ऑफ जर्नलिस्ट्स (आईसीजे) ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
आईसीजे द्वारा अपने दस्तावेज द गार्जियन को सौंपने के बाद द गार्जियन ने टीम जॉर्ज से संपर्क किया. टीम जॉर्ज दावा किया कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है. आईसीजे ने बताया है कि टीम जॉर्ज चुनावों में हेरफेर की सेवा देती है. यह टीम कॉरपोरेटे ग्राहकों के लिए भी काम करती है.
कांग्रेस प्रवक्ताओं ने आज आरोप लगाया कि इजरायल द्वारा अपनाए जा रहे चुनावी दुष्प्रचार और फर्जी समाचार अभियानों के पैटर्न को सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा बहुत स्पष्ट रूप से दिखाया गया है.

Pegasus Israel Congress Narendra Modi