/financial-express-hindi/media/post_banners/kHdwjARPqkAjBN9Ol29k.jpg)
पीएम मोदी सऊदी अरब और अन्य देशों में जाने पर तो टोपी पहनते हैं, लेकिन भारत लौटने के बाद ‘टोपी’ नहीं लगाते : दिग्विजय सिंह (File Photo)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी की अगुवाई में जारी भारत जोड़ो यात्रा का असर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत पर पड़ने लगा है और जल्द ही इसका प्रभाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी नजर आने लगेगा. कांग्रेस नेता ने सोमवार को इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “भाजपा इन दिनों आलोचना के लिए खासकर राहुल गांधी को इसलिए चुन रही है, क्योंकि उनकी भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने के भीतर भागवत मदरसा और मस्जिद जाने लगे हैं. थोड़े ही दिनों में मोदी भी टोपी पहनने लगेंगे.”
पीएम मोदी विदेशों में पहनते हैं टोपी : दिग्विजय सिंह
भारत जोड़ो यात्रा की आयोजन समिति के प्रमुख दिग्विजय सिंह ने इंदौर में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के बीच संवाददाताओं से कहा, “आप देखिएगा, जब यह यात्रा अपने आखिरी मुकाम श्रीनगर पहुंचेगी, तब क्या होता है.” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी सऊदी अरब और अन्य देशों में जाने पर तो ‘टोपी’ पहन लेते हैं, लेकिन भारत लौटने के बाद सिर पर ‘टोपी’ नहीं लगाते. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का 2 महीने के भीतर इतना असर हो गया है कि संघ के एक बड़े नेता को कहना पड़ा कि देश के गरीब लोग और गरीब व अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने इन दिनों महाराष्ट्र से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा का लाइव वीडियो लिंक भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी के साथ आम लोगों का विशाल हुजूम सड़कों पर नजर आ रहा है.
LIVE: With the blessings of Bhagwan Birsa Munda the #BharatJodoYatra moves forward from Anjankhed, Maharashtra. https://t.co/1QaAbJOeqy
— Congress (@INCIndia) November 15, 2022
द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति होने पर गर्व है : दिग्विजय सिंह
आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती पर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में राज्य सरकार की ओर से आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने से पहले दिग्विजय ने भाजपा पर हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों की भलाई के नाम पर केवल दिखावटी आयोजनों पर भरोसा करती है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि द्रौपदी मुर्मू हमारे देश की राष्ट्रपति हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह मध्य प्रदेश में आदिवासियों को दी जाने वाली प्रताड़ना पर कुछ बोलेंगी. अगर वह इस विषय में न बोलना चाहें, तो हमारे प्रतिनिधिमंडल को उनसे चर्चा का समय दे सकती हैं.
कोविंद के कार्यकाल में दलितों के लिए क्या हुआ : दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार अनुसूचित जाति के रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बने थे. प्रधानमंत्री बताएं कि उनकी सरकार ने कोविंद के कार्यकाल के दौरान देश के करोड़ों दलितों के हित में क्या किया? गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) की सक्रियता पर दिग्विजय ने कहा कि वह बरसों से बोलते आ रहे हैं कि ये पार्टियां संघ की ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की योजना का हिस्सा हैं और ‘भाजपा की बी टीम’ हैं. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम सिर्फ विपक्षी दलों के वोट काटने के लिए चुनाव लड़ती हैं, ताकि बीजेपी को मदद मिल सके.