/financial-express-hindi/media/post_banners/UdBwv9t4VFjf3MRcw88v.jpg)
Chhattisgarh Full Candidate List: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी ने फिर एक बार पाटन सीट से टिकट दिया है. वह इस सीट पर अपने रिश्तेदार व भाजपा के उम्मीदवार विजय बघेल को चुनाव मैदान में चुनौती देंगे.
Chhattisgarh Congress Full Candidate List: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए रविवार को जारी पार्टी की लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फिर एक बार पाटन विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. वही राज्य की इसी सीट से वर्तमान में विधायक हैं.
पाटन में सीएम बघेल को चुनौती देंगे बीजेपी के ये उम्मीदवार
सीएम बघेल पाटन सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और अपने रिश्तेदार विजय बघेल को चुनौती देंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची। pic.twitter.com/0KTjSQ57iJ
— Congress (@INCIndia) October 15, 2023
छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को होगा चुनाव
छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहीं, भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं, भाजपा को इस चुनाव में 15 सीटें हासिल हुई थीं.
आगामी तेलंगाना चुनाव के लिए भी कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को कांग्रेस ने 55 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं विक्रमार्क को मधीरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से उम्मीदवार बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अंजन कुमार यादव को मुशीराबाद से टिकट दिया गया है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने 13 अक्टूबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी.
The Indian National Congress has released the first list of candidates for the Telangana Assembly elections, 2023. pic.twitter.com/KH2CzHK4iV
— Congress (@INCIndia) October 15, 2023
30 नवंबर को तेलंगाना में होगा मतदान
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसे चुनौती देने का प्रयास कर रही हैं. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) ने 88 सीटें जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी. वहीं, कांग्रेस को 19 और एआईएमआईएम को सात सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था.