/financial-express-hindi/media/post_banners/eoHs6ZRHp7eSbpjzU0JV.jpg)
राहुल गांधी ने कहा है कि हम इस हार से सीखेंगे और लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे.
Reactions on Election Results: 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. इन नतीजों में जहां बीजेपी को यूपी और उत्तराखंड में बड़ी जीत मिलती दिख रही है, वहीं मणिपुर और गोवा में भी उसकी सरकार बननी तय है. कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है. उसे न सिर्फ पंजाब की सत्ता से बेदखल होना पड़ा, बल्कि उत्तराखंड में जीत की उम्मीद भी खोखली साबित हुई. यूपी और मणिपुर में भी उसके हाथ कुछ नहीं आया है. इन निराशाजनक चुनाव परिणामों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया है. राहुल ने कहा है कि हम इस हार से सीखेंगे और लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि "हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वॉलंटियर्स की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे."
Humbly accept the people’s verdict. Best wishes to those who have won the mandate.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 10, 2022
My gratitude to all Congress workers and volunteers for their hard work and dedication.
We will learn from this and keep working for the interests of the people of India.
पंजाब की जीत इंकलाब- केजरीवाल
पंजाब में जबरदस्त जीत से गदगद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता ने कमाल कर दिया. सूबे की जनता ने इंकलाब किया है. उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब और भगत सिंह के सपनों को पूरा करेंगे. शानदार नतीजों से जोश में आए केजरीवाल ने कहा कि अब हमें पूरे भारत में इंकलाब करना है. ऐसा देश बनाना है जिसमें किसी को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े.
अखिलेश ने किया अच्छा प्रदर्शन- शरद पवार
एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछली बार से बेहतर रिजल्ट दिया है. उन्हें रिजल्ट की चिंता नहीं करनी चाहिए. वहीं पंजाब की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी, दोनों को अस्वीकार कर दिया है.
बीजेपी नेताओं ने क्या कहा
चार राज्यों में सरकार बनाने जा रही बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये जीत दिखाती है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरे देश में बनी हुई है. योगी आदित्यनाथ की सोशल वेलफेयर स्कीम को भी जनता ने पसंद किया है.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि वे भले ही कम मार्जिन से जीते हैं, लेकिन पार्टी को पिछली बार से बड़ी जीत हासिल हुई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिना पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत के जीत हासिल नहीं हो सकती है. यूपी की जीत पर उन्होंने कहा कि बुलडोजर अब माफियाओं के खिलाफ एक्शन का प्रतीक बन गया है.