/financial-express-hindi/media/post_banners/i8uvqwtPqNWIclL7WrDs.jpg)
तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर. (IE File)
Congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले महीने होना है, इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. लोकसभा सांसद शशि थरूर (Lok Sabha MP Shashi Tharoor) ने इस पद की दावेदारी के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ऑफिस से नॉमिनेशन फार्म को मंगवा लिया है. पार्टी अध्यक्ष पद चुनाव की प्रक्रिया की शुरूआत होने के पहले ही दिन यानी शनिवार को शशि थरूर द्वारा नामांकन पर्चा मंगवा लेने से इस चुनाव में उनके उतरने की दावेदारी और भी पक्की हो जाती है. इससे पहले थरूर कांग्रेस प्रेसीडेंट चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.
थरूर ने मंगाए 5 सेट नॉमिनेशन फार्म
तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर के गैर मौजूदगी में उनके द्वारा भेजे गए अधिकृत लेटर को लेकर एक प्रतिनिधि शनिवार को एआईसीसी हेडक्वार्टर पहुंचा. इस पत्र के अनुरोध पर कांग्रेस सेन्ट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने थरूर के प्रतिनिधि को 5 सेट नॉमिनेशन फार्म दिया. थरूर के पत्र का जिक्र करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि उन्होंने अनुरोध पत्र में लिखा था कि मैं आज आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि आप आगामी कांग्रेस प्रेसीडेंट चुनाव के लिए नॉमिनेशन फार्म की 5 प्रति मेरे स्टाफ मेंबर मिस्टर आलिम जावेरी से साझा कर दें. उन्होंने आलिम जावेरी को बतौर अधिकृत प्रतिनिधि अपनी ओर से नॉमिनेशन फार्म लेने के लिए भेजा था.
सीएम गहलोत और थरूर के बीच मुकाबला होने की उम्मीद
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में शशि थरूर का मुकाबला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से होने की उम्मीद है. दरअसल सीएम गहलोत ने औपचारिक रूप से इसी शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह पार्टी प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि 17 अक्टूबर 2022 को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाने का फैसला लिया गया है. सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न हो जाने के बाद 19 अक्टूबर 2022 काउंटिंग की तारीख तय की गई है.
पी चिदंबरम ने कहा, राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनें या नहीं, हमेशा रहेंगे पार्टी के अग्रणी नेता
अगले महीने होने जा रहे अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया के शुरूआती चरण में एक दिलचस्प बात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक दो अन्य शख्स भी नॉमिनेशन फार्म लेने आए थे, मगर वे न तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रतिनिधि थे और न ही पार्टी से जुड़े किसी कार्यकर्ता के समर्थक होने का दावा किए. दोनों ने अपनी पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी के लक्ष्मीकांत शर्मा (Laxmikant Sharma) और उत्तर प्रदेश के संभल के विनोद सारती (Vinod Sarati) के रूप में बताई है. जानकारी के लिए बता दें कि इस चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि ही भाग ले सकेंगे.