/financial-express-hindi/media/post_banners/5lAIk4TVfVEhE3DIaeT0.jpg)
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है.
Congress President Elections: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान जारी है. इस चुनाव में पार्टी के दो दिग्गज नेता आमने-सामने हैं. देश भर में चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के करीब 9000 डेलिगेट्स शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए वोट करेंगे. वोटिंग की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी. मतदान संपन्न हो जाने के बाद 19 अक्टूबर 2022 को मतों की गणना की जाएगी. उसके बाद कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी इस चुनाव का रिजल्ट घोषित करेगी.
24 साल बाद हो रहा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव
राष्ट्रीय अध्यक्ष का परिणाम जारी हो जाने के बाद काग्रेस पार्टी के इस पद पर 24 साल बाद गैर-गांधी परिवार से कोई नेता काबिज होगा. क्योंकि इस बार मुकाबला कर्नाटक से राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और तिरुवनंतपुरम से लोक सभा सांसद शशि थरुर के बीच है. इस बीच पार्टी कम्युनिकेशन इन-चार्ज जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मौजूदा समय में भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इसलिए राहुल गांधी समेत उनके साथ यात्रा में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 40 और डेलिगेट्स कर्नाटक में बनाए गए केन्द्र पर मतदान करेंगे. पार्टी की मौजूदा अतंरिम प्रेसिडेंट सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) 1998 से 2017 तक कांग्रेस चीफ रही हैं. 2017 से 2019 तक कांग्रेस चीफ के पद पर राहुल गांधी रहे हैं. राहुल गांधी के पद से हटने के बाद 2019 में फिर एक बार कांग्रेस चीफ बनी और फिलहाल अब तक पार्टी अंतरिम प्रेसिडेंट हैं.
MBBS की पढ़ाई अब हिन्दी में भी शुरू, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना मध्य प्रदेश
सत्ता में आने पर सभी को साथ लेकर चलने का किया वादा
इस चुनाव के दौरान, मल्लिकार्जुन खड़गे ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह समय-समय पर गांधी परिवार की नसीहत लेते रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के इस चुनाव मैदान में खड़गे को चुनौती दे रहे थरूर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनसे कई पीसीसी चीफ और नेताओं ने अलग तरह का व्यवहार किया. इस दौरान शशि थरूर ने दावा किया कि कई ऐसे सीनियर नेता जो खड़गे के पक्ष थे, वे उनसे मिले तक नहीं. दोनों नेताओं ने सत्ता में आने पर उदयपुर में किए गए घोषणाओं को पूरी तरह से अमल में लाने का वादा किया है और सभी को साथ लेकर चलने की बात भी कही है. इससे पहले थरूर ने अपने घोषणापत्र में पार्टी के भीतर विकेंद्रीकरण का आह्वान किया है.