/financial-express-hindi/media/post_banners/dwLpD1CTKstpE7tM5jaA.jpg)
Madhya Pradesh Chunav 2023: भोपाल के रोडशो में भाषण देते कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (Photo : ANI)
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान में महज दो दिन बचे हैं. जाहिर है, ऐसे में चुनाव प्रचार अपने पूरे उफान पर है. 17 नवंबर को होने वाले मतदान का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है प्रदेश में सरकार बनाने के दोनों बड़े दावेदार - बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. पीएम मोदी ने मंगलवार को न सिर्फ तीन रैलियां और एक रोडशो करके प्रचार को रफ्तार दी, बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मूर्खों का सरदार' भी बता डाला. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और पीएम मोदी को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए 'झूठों का सरदार' घोषित कर दिया. मंगलवार को राहुल गांधी ने भी चुनावी रैली की, जिसमें उन्होंने एक बार फिर से जातिगत जनगणना कराने का वादा दोहराया. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर अडानी को लाखों करोड़ रुपये देने का इल्जाम भी लगाया.
जब मोदी पर बरस पड़े खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरने ने मध्य प्रदेश के सेवड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने जनता से कहा था - 15 लाख रुपये खाते में आएंगे. हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा. किसानों की आय दोगुनी करूंगा. किसी को ये सब मिला, किसानों की आय दोगुनी हुई? नहीं हुई. प्रधानमंत्री ‘झूठों के सरदार’ हैं."
प्रधानमंत्री ने जनता से कहा था-
— Congress (@INCIndia) November 14, 2023
* 15 लाख रुपये खाते में आएंगे
* हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा
* किसानों की आय दोगुनी करूंगा
किसी को ये सब मिला, किसानों की आय दोगुनी हुई- नहीं हुई।
प्रधानमंत्री ‘झूठों के सरदार’ हैं।
: मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @khargepic.twitter.com/BDCyrEFk6N
30 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देश में 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं. लेकिन चंद पदों पर भर्ती करते हैं और BJP-RSS के करीबी लोगों को मंच पर खड़ा करके नियुक्ति पत्र देकर दिखावा करते हैं. पीएम मोदी मोदी अग्निवीर योजना लाए. जिसमें युवा सिर्फ 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे, लेकिन उन्हें न पेंशन मिलेगी, न प्रमोशन मिलेगा, नौकरी भी परमानेंट नहीं होगी. इस योजना से किसी को फायदा नहीं होगा. खरगे ने कहा, "मोदी जी ने आज तक सिर्फ अपने मन की बात की है. उन्होंने लोगों की दिल की बात कभी नहीं की. जब वोट मांगना होता है तो कहते हैं कि मैं गरीब का बेटा हूं, लेकिन असल गरीबी तो मध्य प्रदेश में हैं, जहां महिलाएं अपने बच्चे को पौष्टिक आहार तक नहीं दे पाती हैं. यहां पर पहले बीजेपी के लोग आदिवासी पर पेशाब करते हैं, फिर उसके पैर धुलते हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है."
Also read :पीएम मोदी ने राहुल गांधी को बताया ‘मूर्खों का सरदार’, एमपी की चुनावी रैली में लगवाया ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा
कांग्रेस डरने वाली नहीं है : खरगे
खरगे ने पीएम मोदी पर कांग्रेस को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इन कोशिशों से दबने वाली नहीं है. खरगे ने कहा, "कांग्रेस को हराना ही BJP का मकसद है। इसीलिए हमारे पीछे ED, CBI लगी हुई है. बीजेपी ने जिन लोगों पर आरोप लगाया, उन्हें ही अपनी पार्टी में लेकर वाशिंग मशीन में धो दिया. वो डराते हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को जिताएंगे." कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मोदी जी, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि खूब कोशिश करो हमें मिट्टी में दबाने की, हम बीज हैं, आदत है हमारी बार-बार उग आने की." खरगे ने रैली में ये एलान भी किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही व्यापम घोटाले, पटवारी परीक्षा जैसे घोटालों की जांच होगी." इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वादों की फेहरिस्त भी गिनाई.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस का वादा 👇
— Congress (@INCIndia) November 14, 2023
🔹महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह
🔹500 रुपए में गैस सिलेंडर
🔹100 यूनिट बिजली बिल माफ
🔹200 यूनिट हाफ
🔹किसानों का कर्ज माफ
🔹कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू
🔹किसानों के लिए 5 हॉर्स पावर बिजली बिल माफ
🔹सिंचाई के पुराने बिल माफ
🔹27%… pic.twitter.com/YddiHSqJ50
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के विदिशा की चुनावी रैली में एक बार फिर से जातिगत जनगणना की मांग दोहराई. राहुल ने कहा, "हिंदुस्तान, मध्य प्रदेश और OBC के लिए सबसे जरूरी काम ‘जाति जनगणना’ है. दिल्ली में सरकार बनते ही हम जाति जनगणना का काम शुरू कर देंगे. जिसकी जितनी आबादी, उसका उतना हक."
हिंदुस्तान, मध्य प्रदेश और OBC के लिए सबसे जरूरी काम ‘जाति जनगणना’ है।
— Congress (@INCIndia) November 14, 2023
दिल्ली में सरकार बनते ही हम जाति जनगणना का काम शुरू कर देंगे।
जिसकी जितनी आबादी, उसका उतना हक
: मध्य प्रदेश में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/LXEdbDprRa
Also read :अडानी ग्रीन के एडवाइजर बने पर्यावरण मंत्रालय की एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य, क्या ये हितों के टकराव का मामला नहीं?
गरीबों को 1 पैसा नहीं मिलता, लेकिन अडानी को लाखों करोड़ दे देते हैं : राहुल
राहुल गांधी ने राज्य की बीजेपी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि
मध्य प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जहां पर मरे हुए लोगों का इलाज होता है, MBBS की सीट बिकती है, पटवारी परीक्षा में घोटाला होता है, बच्चों के खाने का पैसा चोरी हो जाता है, लेकिन PM मोदी एक शब्द नहीं बोलते." राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में गरीबों को 1 पैसा नहीं मिल सकता, लेकिन अडानी को लाखों करोड़ रुपये दे देते हैं."
मध्य प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जहां पर मरे हुए लोगों का इलाज होता है।
— Congress (@INCIndia) November 14, 2023
• MBBS की सीट बिकती है
• पटवारी परीक्षा स्कैम होता है
• बच्चों के खाने का पैसा चोरी हो जाता है
लेकिन PM मोदी एक शब्द नहीं बोलते।
मध्य प्रदेश में गरीबों को 1 पैसा नहीं मिल सकता लेकिन अडानी को लाखों… pic.twitter.com/7UBQ7Bn8pt
बीजेपी के लोग बुंदेलखंड पैकेज के करोड़ों रुपये खा गए : राहुल
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के राज में महंगाई बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा, "जब UPA की सरकार थी, तब नरेंद्र मोदी जी कहते थे, गैस सिलेंडर 400 रुपये का हो गया. आज गैस सिलेंडर 1200 रुपए का मिल रहा है, पीएम मोदी एक शब्द नहीं बोलते. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा." राहुल ने मध्य प्रदेश में बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, "UPA की सरकार में बुंदेलखंड को 7000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया था. वो पैसा…न सिंचाई में गया, न किसानों को मिला, न मजदूरों को मिला..पूरा पैसा बीजेपी के लोग खा गए."