scorecardresearch

पी चिदंबरम ने कहा, राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनें या नहीं, हमेशा रहेंगे पार्टी के अग्रणी नेता

कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि राहुल गांधी का पार्टी में हमेशा ‘विशेष स्थान’ रहेगा क्योंकि उनकी पार्टी के आम कार्यकर्ताओं के बीच ‘स्वीकार्यता’ है.

कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि राहुल गांधी का पार्टी में हमेशा ‘विशेष स्थान’ रहेगा क्योंकि उनकी पार्टी के आम कार्यकर्ताओं के बीच ‘स्वीकार्यता’ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
rahul gandhi

CWC के सदस्य पी चिदंबरम ने कहा है कि अभी तक राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है, मगर संभवत: कुछ दिन बाद उनका विचार बदल जाए.

कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति का समर्थन करते हुए कहा है कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष हों या न हों वह हमेशा पार्टी के अग्रणी नेता रहेंगे.  रविवार को उन्होंने अपने बयान में कहा है कि राहुल गांधी का पार्टी में हमेशा ‘विशेष स्थान’ रहेगा क्योंकि उनकी पार्टी के आम कार्यकर्ताओं के बीच ‘स्वीकार्यता’ है. AICC चीफ के चुनाव के लिए नोटिफिकेश जारी होने से कुछ दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य चिदंबरम ने कहा है कि अभी तक राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है, मगर संभवत: कुछ दिन बाद उनका विचार बदल जाए.

FPI ने सितंबर में अबतक शेयर बाजारों में 12,000 करोड़ रुपये लगाए, आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान?

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में नहीं है विवाद की संभावना

Advertisment

CWC के सदस्य चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर किसी भी तरह के विवाद की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि सेन्ट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री यदि कुछ नेताओं की चिंताओं पर पहले दिन ही बयान दे देते, तो मामला तभी सुलझ जाता. इस दौरान चिदंबरम ने कहा कि कोई पॉलिटिकल पार्टी इलेक्टोरल कॉलेज की लिस्ट पब्लिश नहीं करता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC)-वाइज मतदाता सूची संबंधित PCC के ऑफिस में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी, जबकि ऑल इंडिया मतदाता सूची AICC के ऑफिस में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी.

क्या जल्द ही जेल जाएंगे तेजस्वी यादव? CBI ने दी IRCTC घोटाले में जमानत रद्द करने की अर्जी

पर्चा दाखिल करने वाला शख्स होगा वोटर लिस्ट पाने का हकदार

चिदंबरम ने आगे कहा है कि नामांकन भरने वाला हर एक उम्मीदवार मतदाता सूची की एक कॉपी पाने का हकदार होगा. उन्होंने बताया कि सेन्ट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मिस्त्री ने पहले ही इन बिंदुओं को स्पष्ट कर दिया है और सांसदों ने भी कहा है कि वे संतुष्ट हैं. इन सब के साथ ही यह मामला शांत हो गया है. बता दें कि मतदाता सूची को लेकर चेयरमैन मिस्त्री से लोकसभा के मौजूदा सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खलीक ने पत्र लिखकर पर स्पष्टता मांगी थी. जिस पर पार्टी के चुनाव पैनल चीफ ने स्पष्ट किया था कि जो कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करना चाहता है, वह 20 सितंबर से AICC के सेन्ट्रल इलेक्शन अथॉरिटी ऑफिस में 9,000 से अधिक PCC प्रतिनिधियों की लिस्ट देख सकता है.

(इनपुट : भाषा)

P Chidambaram Congress Rahul Gandhi