/financial-express-hindi/media/post_banners/048Kn4LMWucOaHHzgTlt.jpg)
AICC सेन्ट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री. (PTI Photo)
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावी दौड़ से झारखंड के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी बाहर हो गए हैं. दरअसल उनका नामांकन पत्र रद्द हो गया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की सेन्ट्रल इलेक्शन अथॉरिटी (CEA) के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को यह जानकारी दी है. अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के आमने सामने होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन तक यानी 30 सितंबर 2022 को केवल तीन नामांकन पत्र आए. सेन्ट्रल इलेक्शन अथॉरिटी द्वारा नामांकन पत्र की स्क्रूटनी तय तारीख 1 सितंबर 2022 को की जानी थी. इस दौरान शनिवार को CEA ने के एन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज कर दिया.
प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में गड़बड़ी के कारण रद्द हुआ पर्चा
दिल्ली स्थित AICC ऑफिस में एक प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 20 नॉमिनेशन फार्म मिले थे. जिनमें से 4 फार्म खारिज कर दिए गए हैं. इस चुनाव में अपनी दावेदारी के लिए कर्नाटक से राज्यसभा सांसद व सीनियर दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 14 नामांकन फार्म दाखिल किए गए थे. वहीं तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने इस चुनाव में अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए 5 फार्म भरा था. जबकि के एन त्रिपाठी द्वारा केवल एक नामांकन दाखिल किया गया था. जानकारी के मुताबिक झारखंड के नेता त्रिपाठी का फॉर्म उनके एक प्रस्तावक का हस्ताक्षर मेल न खाने और दूसरे प्रस्तावक के हस्ताक्षर दोहराए जाने के कारण रद्द किया गया.
खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला होने की उम्मीद
मिस्त्री ने बताया कि कल तक मिले कुल 20 फॉर्म में से स्क्रूटनी कमेटी ने हस्ताक्षर में खामियां मिलने के कारण 4 नामांकन पत्र को रद्द कर दिया. उन्होने कहा कि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2022 तय की गई है. इस तारीख के बाद पता चलेगा कि इस चुनाव मैदान में कितने उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. अगर कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस नहीं लेता है, तो मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मिस्त्री ने ये भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर शामिल भी हैं.