/financial-express-hindi/media/post_banners/DvZMe8ulrSNqP9G7C4MD.jpg)
Sonia Gandhi (File Image)
अस्पताल से छुट्टी के बाद बेड रेस्ट की सलाह के चलते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कुछ हफ्ते और ईडी के सामने पेश नहीं हो सकती हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने ईडी को पत्र लिखकर अपने पूरी तरह ठीक होने तक उपस्थिति को स्थगित करने का अनुरोध किया है. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी ने नेशनल हेरल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग से जुड़े सवालों के लिए 23 जून को सवाल-जवाब के लिए समन भेजा था.
Bank Holidays in July 2022: जुलाई में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी
रमेश ने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने घर पर आराम करने की सलाह दी है. इस वजह से सोनिया गांधी ने ईडी को पत्र लिखकर पूरी तरह ठीक होने तक ईडी के सामने उपस्थिति को स्थगित करने का अनुरोध किया है. कांग्रेस अध्यक्ष कुछ दिनों पहले कोरोना और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं थी और अब सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को कोरोना और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों द्वारा घर पर आराम करने की सख्त सलाह के दृष्टिगत
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 22, 2022
1/2
ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने ई़डी की कार्रवाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है. प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पूरी कार्रवाई को पॉलिटिकल वेंदेत्ता यानी राजनीतिक प्रतिशोध कहा है.