scorecardresearch

Wrestlers Protest: महिला खिलाड़ियों के समर्थन में उतरीं प्रियंका, सरकार पर लगाया बृजभूषण को बचाने का आरोप

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक बाहुबली और माफिया के सामने नतमस्तक हो गई है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक बाहुबली और माफिया के सामने नतमस्तक हो गई है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Congress Priyanka-Gandhi

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सबसे पहले बृजभूषण शरण सिंह को उनके पद से हटाया जाना चाहिए. (Photo:PTI)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रवाना होने से पहले शनिवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Congress Leader Priyanka Gandhi Vadra) भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात कर उनके प्रति समर्थन जताया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक बाहुबली और माफिया (WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह) के सामने नतमस्तक हो गई है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है.

प्रियंका गांधी ने की बृजभूषण को पद से हटाने की मांग

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सबसे पहले बृजभूषण शरण सिंह को उनके पद से हटाया जाना चाहिए. प्रियंका कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के वास्ते रवाना होने से पहले शनिवार सुबह जंतर-मंतर पहुंचीं. उन्होंने महिला पहलवानों से अलग बातचीत भी की और कुछ देर वहां बैठीं. इस दौरान, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ थे. प्रियंका ने बाद में एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “ये खिलाड़ी हमारा मान हैं. ये देश के लिए पदक जीतती हैं. पूरा देश उनके साथ है. इ्न्हें न्याय मिले-पूरा देश यही चाहता है. उन्होंने कहा कि ये किसान परिवारों की बेटियां हैं. ज्यादातर खिलाड़ी मध्यम वर्ग के परिवारों से आते हैं. सबने बहुत संघर्ष किया है, बहुत कुछ सहा है और अपनी मेहनत एवं प्रतिभा से अपने देश और परिवार का नाम रोशन किया है.

Advertisment

Wrestlers Protest : यौन शोषण मामले में ब्रजभूषण के जेल जाने तक जारी रहेगा महिला पहलवानों का प्रदर्शन, बजरंग पूनिया ने कहा- बीजेपी सांसद के खिलाफ FIR काफी नहीं

बेटियां देश की गौरव, इनकी नहीं सुनेंगे, तो फिर किसकी: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने जोर देकर कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि इनका दर्द समझें. जो मुख्य बात ये कह रही हैं, उसे समझें. ये बेटियां देश का गौरव हैं. अगर इनकी नहीं सुनेंगे, तो किसकी सुनेंगे. दुनिया के पहलवानों को हराने वाली ये लड़कियां क्या अपने देश में सिस्टम से हार जाएंगी? उन्होंने कहा कि ये दूसरी बार धरने पर बैठी हैं. कई खिलाड़ियों ने बोला है, शिकायत की है कि उनके साथ गलत किया जाता है. कम उम्र की बच्चियों के साथ गलत हुआ है. ये बहुत बड़ी बात है. अगर इनके साथ न्याय नहीं हुआ, तो हजारों लड़कियों का हौसला और भरोसा टूट जाएगा.

WFI चीफ बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR दर्ज

महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में इसी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज कीं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि महिला पहलवानों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. उन्होंने बताया था कि पहली एफआईआर एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसके तहत यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम यानी पॉक्सो एक्ट (POCSO) और भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी (IPC) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने 23 अप्रैल से एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू किया है. इससे पहले उन्होंने जनवरी में भी धरना दिया था.

Priyanka Gandhi Vadra Congress