/financial-express-hindi/media/post_banners/QcGLHkjJKGjQUYNYus2a.jpg)
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का आगाज कल लाल किले के नजदीक से होने जा रहा है.(IE Photo)
Delhi traffic advisory: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Yodo Yatra) का अगला चरण कल से शुरू हो रहा है. पैदल यात्रा में भारी भीड़ होने की संभावना के कारण मंगलवार के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज एजवाइजरी जारी की है. पदयात्रा के दौरान दिल्ली, गाजियाबाद के रूटों पर लोगों को आवाजाही में दिक्कतें होंगी. लोगों को कम परेशानियों का सामना करना पड़े इसके लिए जगह-जगह कल रूट डायवर्जन देखने को मिलेगा. दिल्ली पुलिस ने एजवाइजरी के जरिए लोगों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डो पर पहंचने के लिए समय से पहले घर से निकलने की सलाह दी है. इसके अलावा निजी वाहन की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम अपनाने की अपील की है.
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एजवाइजरी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे लाल किले के पास स्थित हनुमान मंदिर के मरघट वाले बाबा से भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी. और दोपहर करीब 12 बजे लोनी बार्डर पहुंचेगी. दिल्ली पुलिस के अनुसार इस पदयात्रा में भारी संख्या में पैदल यात्रियों और वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है.
भारत जोड़ो यात्रा रूट
कांग्रेस पार्टी की पैदल यात्रा आयरन ब्रिज शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, ओल्ड जीटी रोड, फर्नीचर मार्केट, अंसारी रोड, मौजपुर, बाबरपुर, वजीराबाद रोड और गोकुलपुरी पुलिस स्टेशन होते हुए लोनी गोल चक्कर तक पहुंचेगी.
ये इलाके होंगे प्रभावित
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड/एमजीएम मार्ग, हनुमान मंदिर से लेकर ओल्ड ऑयरन ब्रिज तक की सड़क पर, गीता कॉलोनी/पुष्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड, जाफराबाद मेन रोड, वजीराबाद रोड और लोनी रोड प्रभावित होंगे.
इन जगहों पर भारी ट्रैफिक की उम्मीद
दिल्ली पुलिस के मुताबिक छाता रेल चौक, लाल किला, एसपीएम मार्ग, ओल्ड आयरन ब्रिज, पुश्ता रोड, अंसारी रोड, युधिष्ठिर सेतु से लेकर सीलमपुर टी-प्वाइंट तक के जीटी रोड पर, शाहदरा फ्लाईओवर से गोलचक्कर तक के वजीराबाद रोड पर और लोनी रोड पर भारी ट्रैफिक मिलने की उम्मीद है.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 2, 2023
Traffic on the following roads and stretches will be affected as the Indian National Congress's Bharat Jodo Yatra resumes in Delhi on 03.1.2023, Tuesday.
Please plan your commute accordingly.#DelhiPoliceUpdatespic.twitter.com/UMs6ysO5F0
दिल्ली पुलिस ने इन रास्तों से रोजाना गुजरने वाले राहगीरों से पैदल यात्रियों से भरी सड़कों से बचाव करने या रूट बदलने की अपील की है. साथ ही निजी वाहनों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो, बस का इस्तेमाल करने की अनुरोध किया है. जारी एडवाइजरी में सुचारू यातायात सुनिश्चित कराने के लिए रूट डायवर्ट होने की बात कही गई है. मंगलवार को आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट की ओर जाने वाले लोगों को समय से पहले घर से निकलने की सलाह दी गई है. यूपी कांग्रेस नेताओं के मुताबिक पदयात्रा 3 जनवरी को राज्य में प्रवेश करेगी. 5 जनवरी को हरियाणा में एंट्री करने से पहले 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. बता दें कि राहुल गांधी की अगुवाई में 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो 2800 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर 24 दिसंबर 2022 को दिल्ली पहुंची थी. पहला चरण पूरा करने के बाद इस 150 दिवसीय पैदल यात्रा को कुछ दिनों के लिए रोका गया. मंगलवार 3 जनवरी 2023 को यानी कल दिल्ली स्थित लाल किले के नजदीक से पदयात्रा का अगला चरण जारी होगा.