scorecardresearch

Ladakh: लद्दाख में लोग बता रहे चीन की सेना भारत में घुसी, राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी का दावा सच नहीं

अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती के अवसर पर पैंगोंग त्सो के तट पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने लद्दाख को दिए गए स्टेटस पर भी सवाल उठाए.

अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती के अवसर पर पैंगोंग त्सो के तट पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने लद्दाख को दिए गए स्टेटस पर भी सवाल उठाए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rahul Gandhi Ladakh Visit

राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि लद्दाख में काफी शिकायतें हैं. लोग कह रहे हैं कि स्टेट को ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से नहीं चलाना चाहिए. जनता का प्रतिनिधित्व होना चाहिए, जनता की आवाज़ से स्टेट चलना चाहिए. (Photo:Screengrab/X/@ANI)

Rahul Gandhi Ladakh Visit: लद्दाख के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्थानीय लोगों की शिकायत सुनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कटाक्ष किया. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि पीएम मोदी के इस दावे में सच्चाई नहीं है कि केंद्र शासित प्रदेश में एक इंच भी जमीन नहीं खोई है. उन्होंने लद्दाख के लोगों की तरफ से मिली शिकायत का हवाला देते हुए यह दावा किया है.

पीएम मोदी का दावा सच नहीं: राहुल गांधी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) के जरिए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि लद्दाख के लोग बता रहे हैं कि चीन की सेना हमारी जमीन पर घुसी है. लोगों ने राहुल गांधी को बताया कि पहले जो जमीन चारागाह के लिए इस्तेमाल होती थी, अब वहां जा नहीं सकते हैं. प्रधानमंत्री का दावा है कि एक इंच जमीन नहीं गई, लद्दाख के दौरे पर गए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का दावा सच नहीं है. उन्होंने कहा कि लद्दाख में आप किसी से पूछ लीजिए, वो ये बात बता देंगे.

Advertisment

राहुल की टिप्पणी को दोहराते हुए शिवसेना उद्ध गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया कि यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि चीन की सेना ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है, और अगर रक्षा मंत्री और प्रधान मंत्री इसे स्वीकार नहीं करते हैं तो यह देश के साथ अन्याय होगा.

लद्दाख में पैंगोंग त्सो (Pangong Tso) के तट पर राहुल गांधी ने अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित किया. मीडिया के लोगों से बात करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा लद्दाख को दिए गए केंद्र शासित प्रदेश के दर्जे पर सवाल खड़े किए. 5 अगस्‍त 2019 को संसद द्वारा अनुच्‍छेद 370 और 35ए को हटाने को मंजूरी दी गई. उसके बाद नोटिफिकेशन जारी कर 31 अक्‍टूबर, 2019 से जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को दो अलग केन्‍द्र शासित प्रदेश में बनाया गया.

लद्दाख ब्यूरोक्रेसी से नहीं, जनता के प्रतिनिधित्व चलना चाहिए

राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि लद्दाख में काफी शिकायतें हैं. लोग कह रहे हैं कि स्टेट को ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से नहीं चलाना चाहिए. जनता का प्रतिनिधित्व होना चाहिए, जनता की आवाज़ से स्टेट चलना चाहिए.

अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान एक सवाल के जवाब में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समय ही इस रीजन का दौरा करना चाहते थे, मगर लॉजिस्टिकल कारणों से ऐसा संभव नहीं हो पाया. अब कुछ महिनों बाद वह लद्दाख रीजन का विस्तृत दौरा" करने का फैसला किए. लेह होते हुए पैंगोंग पहुंचे हैं. राहुल गांधी लुब्रा और कारगिल पहुंचकर भी लोगों के दिल की बात सुनेंगे.

Congress Rahul Gandhi