scorecardresearch

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी समेत 40 लोगों के नामों का एलान

कांग्रेस ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कांतिलाल भूरिया समेत कुल 40 लोगों को अपना स्टार प्रचारक बनाया है.

कांग्रेस ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कांतिलाल भूरिया समेत कुल 40 लोगों को अपना स्टार प्रचारक बनाया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Congress, releases, list, star campaigners, Gujarat Election

कांग्रेस ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ ही मध्यप्रदेश और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया है. (फाइल फोटो)

Congress’s Star Campaigners list for Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, भूपेश बघेल, कांतिलाल भूरिया समेत कुल 40 लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है.

एजुकेशन लोन का इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, किन हालात में मिल सकता है इसका फायदा

Advertisment

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया है. इसके साथ ही पार्टी ने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा समेत पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी अपनी इस लिस्ट में जगह दी है.

publive-image

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नेताओं के नाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए की अध्यक्षा सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रमेश चेन्नीथला, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, तारिक अनवर, बी.के. हरिप्रसाद, मोहन प्रकाश, शक्तिसिंह गोहिल, डॉ रघु शर्मा, जगदीश ठाकोरी, सुखराम राठवा, सचिन पायलट, शिवाजी राव मोघे, भरतसिंह एम.सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया श्री सिद्धार्थ पटेल, अमित चावड़ा, नारनभाई राठवा, जिग्नेश मेवाणी, पवन खेरा, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, कांतिलाल भूरिया, नसीम खान, राजेश लिलोथिया, परेश धनानी, वीरेंद्र सिंह राठौर, सुश्री उषा नायडू, रामकिशन ओझा, बी.एम. संदीप, अनंत पटेल, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और इंद्रविजयसिंह गोहिल शामिल हैं.

आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, 2023 में भारत बनेगा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश

दो चरण में होगा मतदान

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा. 182 विधायकों वाली वर्तमान गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है.

Assembly Elections Gujarat Gujarat Election Election Commission