scorecardresearch

UP Election 2022: कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, 20 लाख लोगों को मिलेगा सरकारी रोजगार, छात्राओं को स्मार्टफोन-स्कूटी देने का वादा

कांग्रेस ने कहा कि किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा और बिजली बिल आधा हो जाएगा. पार्टी मेनिफेस्टो में सात प्रतिज्ञा की गई है.इनमें किसानों को धान और गेहूं की की खरीद कीमत 2500 रुपये करने की बात की गई है.

कांग्रेस ने कहा कि किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा और बिजली बिल आधा हो जाएगा. पार्टी मेनिफेस्टो में सात प्रतिज्ञा की गई है.इनमें किसानों को धान और गेहूं की की खरीद कीमत 2500 रुपये करने की बात की गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
UP Election 2022: कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, 20 लाख लोगों को मिलेगा सरकारी रोजगार, छात्राओं को स्मार्टफोन-स्कूटी देने का वादा

प्रियंका गांधी ने यूपी में कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया.

कांग्रेस ने यूपी चुनाव से महीनों पहले आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. कल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया. इसके बाद शनिवार को जारी घोषणापत्र में पार्टी ने वादों की झड़ी लगा दी. पार्टी ने कहा है कि वह सरकार में आई तो 20 लाख लोगों को सरकारी रोजगार मिलेगा. छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी. किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा और बिजली बिल आधार हो जाएगा. पार्टी मेनिफेस्टो में सात प्रतिज्ञा की गई है.इनमें किसानों को धान और गेहूं की की खरीद कीमत 2500 रुपये करने की बात की गई है. कोरोना काल का बिजली बिल पूरी तरह माफ होगा और किसानों को एक क्विंटल गन्ने की कीमत 400 रुपये मिलेगी.

प्रियंका ने कहा, अभी चुनाव लड़ने पर फैसला नहीं

कल प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था, " हमारी प्रतिज्ञा है कि महिलाएं यूपी की राजनीति में पूरी तरह भागीदार होंगीं. बाद में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह रायबरेली या अमेठी से चुनाव लड़ेंगी. इस पर उन्होंने कहा, " एक न एक दिन तो लड़ना ही है ना. हालांकि चुनाव लड़ने का फैसला अभी नहीं हुआ है".

Advertisment

महिलाओं को 40 फीसदी टिकट उनकी मदद करेगा

महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का यह फैसला आम महिलाओं की मदद करेगा. मेरी लड़ाई एक नए तरह की राजनीति के लिए है. पार्टी का यह फैसला उन लोगों के लिए जिनकी आवाज सुनी नहीं जाती. महिलाओं को टिकट देने से सेवा की राजनीति शुरू होगी. प्रियंका ने कहा, सरकार आने पर महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र जारी करेंगे. प्रियंका ने कहा कि किसान आज त्रस्त है. मोदी सरकार के मंत्री के बेटे ने किसानों को मार दिया. सरकार ने आज तक मंत्री को नहीं हटाया. हम आज की यात्रा के जरिए लोगों तक अपनी प्रतिज्ञा पहुंचाने का काम करेंगे.

Amarinder’s New Party:अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बीजेपी से तालमेल के लिए रखी शर्त

Priyanka Gandhi Congress