/financial-express-hindi/media/media_files/tYKmL1bMsnTs7WHPANcq.jpg)
नागपुर की रैली में राहुल गांधी ने कहा - कांग्रेस पार्टी केंद्र की सत्ता में आने के बाद जाति आधारित गणना करायेगी.
कांग्रेस ने 139वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि इंडिया’ गठबंधन एकजुट रही तो भाजपा कहीं नहीं दिखाई देगी. स्थापना दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर की रैली में राहुल गांधी ने कहा की उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आने के बाद जाति आधारित गणना करायेगी. उन्होंने नागपुर की मेगा रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि देश में बेरोजगारी पिछले 40 वर्ष में अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच गई है. कांग्रेस ने ‘हैं तैयार हम’ नामक रैली के जरिये अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत की है.
देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई : राहुल गांधी
नागपुर की रैली में राहुल गांधी ने गुरूवार को कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के उलट कांग्रेस में कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के शीर्ष नेताओं पर सवाल उठा सकता है और उनसे असहमत हो सकता है. उन्होंने दावा किया कि कुलपतियों की नियुक्ति योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि इसलिए की जाती है क्योंकि वे एक विशेष संगठन से होते हैं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों के कई शीर्ष पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया जबकि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा रैली में शामिल नहीं हुईं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट रहा तो भाजपा कहीं नहीं दिखेगी. खरगे ने लोगों से लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन का समर्थन करने का आह्वान किया.
‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट रही तो नजर नहीं आएगी भाजपा: खरगे
नागपुर की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट रहा तो भाजपा कहीं नहीं दिखाई पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए ‘न्याय’ योजना लागू की जाएगी. उन्होंने लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन का समर्थन करने की बात कही.
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के 139वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर पार्टी के गुरुवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया. कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि पार्टी कभी भी अपनी विचारधाराओं से दूर नहीं हटेगी. पार्टी की विचारधाराओं के साथ आगे कांग्रेस चलेगी.