/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/post_banners/6AXW7NraBWVe6yB1uAwe.jpg)
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023 : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने की उम्मीद कर रही है. (PTI Photo)
Chhattisgarh assembly elections 2023, Congress releases second list of 53 candidates: छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाने की उम्मीद कर रही कांग्रेस पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कुल 53 नाम शामिल हैं. इस सूची में कांग्रेस के दिग्गज नेता और संयुक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा का नाम भी शामिल है, जिन्हें कांग्रेस ने दुर्ग सिटी से दोबारा टिकट दिया है. अरुण वोरा इसी सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक भी हैं.
कांग्रेस की सूची में ये हैं प्रमुख नाम
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दूसरी सूची में जिन उम्मीदवारों को टिकट मिला है, उनमें रायपुर सिटी वेस्ट सीट से मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय (sitting MLA Vikas Upadhyay), रायपुर ग्रामीण के मौजूदा विधायक पंकज शर्मा (Raipur Rural sitting MLA Pankaj Sharma) और रायपुर सिटी दक्षिण (Raipur City South) के मौजूदा विधायक महंत रामसुंदर दास (Mahant Ram Sundar Das) शामिल हैं. इनके अलावा जितिन जायसवाल (Jitin Jaiswal) को जगदलपुर (Jagdalpur) और शैलेश पांडेय (Shailesh Pandey) को बिलासपुर (Bilaspur) से टिकट दिया गया है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को मिलाकर पार्टी छत्तीसगढ़ में अब तक अपने 83 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. इन सभी उम्मीदवारों के नाम और उनके चुनाव क्षेत्र की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपने 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इसी रविवार को जारी की थी. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए राज्य में दोबारा सरकार बनाने का भरोसा जाहिर किया है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए 53 नामों की द्वितीय सूची जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं."
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए 53 नामों की द्वितीय सूची जारी कर दी गई है।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 18, 2023
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं।… pic.twitter.com/Rzg7J1TE0t
Also read :गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ा, मोदी सरकार के कार्यकाल का सबसे बड़ा इजाफा
छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होना है मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, जिन पर 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है. राज्य में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव वाले बाकी चार राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के साथ ही होनी है. उम्मीद है कि चुनाव के नतीजे भी उसी दिन सामने आ जाएंगे. छत्तीसगढ़ में अभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. जबकि बीजेपी 5 साल के वनवास के बाद फिर से सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. हालांकि उसने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को इस बार अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का एलान नहीं किया है. कांग्रेस की तरफ से राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का एलान भी जल्दही किए जाने की उम्मीद है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
अंबिकापुर – त्रिभुवनेश्वर सरन सिंह देव
(टीएस सिंह देव)
सीतापुर – एसटी – अमरजीत भगत
खरसिया - उमेश पटेल
कोरबा – जय सिंह अग्रवाल
शक्ति – डॉ. चरणदास महंत
आरंग – एससी – डॉ शिवकुमार डहरिया
डौंडी लोहारा – एसटी – अनिला भेंडिया
पाटन- भूपेश बघेल
दुर्ग-ग्रामीण – ताम्रध्वज साहू
साजा – रविन्द्र चौबे
नवागढ़ – एससी – गुरु रुद्र कुमार
पंडरिया – नीलकंठ चन्द्रवंशी
कवर्धा – मोहम्मद अकबर
खैरागढ़ – यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़ – अनुसूचित जाति – हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांव - गिरीश देवांगन
डोंगरगांव – दलेश्वर साहू
खुज्जी – भोला राम साहू
मोहला-मानपुर – एसटी – इंद्रशाह मंडावी
अंतागढ़ - एसटी – रूप सिंह पोटाई
भानुप्रतापपुर – एसटी – सावित्री मंडावी
कांकेर – एसटी – शंकर ध्रुव
केशकाल – एसटी – संत राम नेताम
कोंडागांव – एसटी – मोहन लाल मरकाम
नारायणपुर - एसटी – चंदन कश्यप
बस्तर - एसटी – लखेश्वर बघेल
चित्रकोट – एसटी – दीपक बैज
दंतेवाड़ा एसटी – के छविंद्र, महेंद्र कर्मा
बीजापुर – एसटी – विक्रम मंडावी
कोंटा – एसटी – कवासी लखमा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों दूसरी सूची (Second list)
भरतपुर-सोनहत-एसटी – गुलाब सिंह कमरो
मनेन्द्रगढ़ - रमेश सिंह
प्रेमनगर - खेलसाई सिंह
भटगांव – पारस नाथ राजवाड़े
प्रतापपुर-एसटी – राजकुमारी मरावी
रामानुगंज-एसटी – डॉ अजय तिर्की
सामरी-एसटी – विजय पकरा
लुंड्रा-एसटी – डॉ प्रीतम राम
जशपुर- एसटी - विनय कुमार भगत
कुनकुन-एसटी – यू.डी. मिंज
पत्थलगांव-एसटी - रामपुकार सिंह
लैलूंगा – एसटी – विद्यावली सिदार
रायगढ़ – प्रकाश शक्रजीत नाइक
सारंगढ़-एससी – उत्तर जांगड़े
धरमजयगढ़-एसटी - लालजीत सिंह राठिया
रामपुर-एसटी - फूल सिंह राठिया
कटघोरा – पुरुषोत्तम कंवर
पाली-तानाखार एसटी – दुलेश्वरी सिदार
मरवाही-एसटी – डॉ केके ध्रुव
कोटा – अटल श्रीवास्तव
लोरमी – थानेश्वर साहू
मुंगेली-एससी - संजीत बनर्जी
तखतपुर - डॉ रश्मि आशीष सिंह
बिल्हा – सियाराम कौशिक
बिलासपुर - शैलेश पांडे
बेलतरा – विजय केसरवानी
मस्तूरी-एससी - दिलीप लहरिया
अकलतरा - राघवेंद्र सिंह
जांजगीर-चांपा – व्यास कश्यप
चंद्रपुर - राम कुमार यादव
जैजैपुर – बालेश्वर साहू
पामगढ़-एससी - शेषराज हरबंस
बसना – देवेंद्र बहादुर सिंह
खल्लारी – द्वारकाधीश यादव
बिलाईगढ़-एससी – सुश्री कविता प्राण लहरे
बलौदा बाजार - शैलेश त्रिवेदी
भाटापारा - इंदर कुमार साव
धरसीवा – छाया वर्मा
रायपुर ग्रामीण - पंकज शर्मा
रायपुर शहर पश्चिम - विकास उपाध्याय
रायपुर शहर दक्षिण – महंत राम सुंदर दास
अभनपुर - धनेंद्र साहू
राजिम - अमितेश शुक्ला
बिन्द्रानावरगढ़-एसटी – जनक लाल ध्रुव
कुरूद – तारिणी चन्द्राकर
संजरी बालोद – संगीता सिन्हा
गुंडरदेही – कुंवर सिंह निषाद
दुर्ग शहर – अरुण वोरा
भिलाई नगर - देवेंद्र यादव
वैशाली नगर - मुकेश चंद्राकर
अहिवारा एससी – निर्मल कोसरे
बेमेतरा – आशीष कुमार छाबड़ा
जगदलपुर - जितिन जायसवाल