scorecardresearch

Congress Vs BJP over Godse: गोडसे को देशभक्त बताने पर भड़की कांग्रेस, पीएम मोदी से कहा- ऐसा बयान देने वाले त्रिवेंद्र रावत को पार्टी से निकालें

Congress slams BJP over Godse: कांग्रेस ने कहा, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताकर राष्ट्र का अपमान किया है, पीएम के दिल में गांधी जी के लिए वाकई कोई जगह है तो निर्णायक फ़ैसला करें.

Congress slams BJP over Godse: कांग्रेस ने कहा, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताकर राष्ट्र का अपमान किया है, पीएम के दिल में गांधी जी के लिए वाकई कोई जगह है तो निर्णायक फ़ैसला करें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Congress slams BJP, ex-Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat, Trivendra Singh Rawat terms Nathuram Godse patriot, Mahatma Gandhi's assassin Nathuram Godse, Narendra Modi, Rahul Gandhi, BJP, कांग्रेस, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, नाथूराम गोडसे, महात्मा गांधी, महात्मा गांधी का हत्यारा

कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी से निकाले जाने की मांग की है. (Photo: Screenshot of Video Shared by Congress)

Congress slams BJP over Trivendra Singh Rawat terming Nathuram Godse patriot: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने उनके इस बयान पर बीजेपी को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस ने मांग की है कि पीएम मोदी के दिल में अगर महात्मा गांधी के लिए वाकई सम्मान है, तो वे त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी से निकालकर कड़ा संदेश दें या फिर बापू की प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाना बंद करें. कांग्रेस ने यह भी याद दिलाया है कि बीजेपी ने गोडसे को देशभक्त बताने वाली अपनी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

रावत को नहीं निकालने का मतलब पीएम मोदी उनसे सहमत हैं : कांग्रेस

कांग्रेस के कम्यूनिकेशन विभाग के सचिव वैभव वालिया ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मसले पर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा. देश के प्रमुख विपक्षी दल ने कहा कि अगर बीजेपी ने रावत को पार्टी से नहीं निकाला, इसका यही मतलब निकलेगा कि उनके बयान से प्रधानमंत्री मोदी भी सहमत हैं. वालिया ने प्रेस से कहा, ‘‘त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया. राष्ट्रपिता के हत्यारे को राष्ट्रभक्त बोलना सिर्फ राष्ट्रपिता का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान है. लेकिन यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी कई बार भाजपा के नेता महात्मा गांधी का अपमान कर चुके हैं.’’

Advertisment

बीजेपी नेता बार-बार करते हैं बापू का अपमान : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश-विदेश में गांधी जी के बारे में बातें करते हैं. लेकिन वह भाजपा नेताओं द्वारा गांधी जी का अपमान किए जाने पर खामोश रहते हैं. वे विदेशों में जाकर बापू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हैं, लेकिन जब अपने देश में उनके ही सांसद, पूर्व मंत्री और नेता गांधी जी का अपमान करते हैं तब वे चुप रहते हैं.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर हम भाजपा के नेताओं , प्रवक्ताओं और उनसे जुड़े संगठनों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किए गए बापू के हर अपमान का ज़िक्र करने लगें तो एक पूरी किताब लिखनी पड़ेगी.’’ कांग्रेस ने कहा कि ‘‘भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी 2019 में त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरह गोडसे को देशभक्त कहा था. उस समय मोदी जी ने कहा था कि मैं कभी दिल से उन्हें माफ नहीं करूंगा. लेकिन आज तक प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई.’’

Also read : El-Nino: एल-नीनो की वजह से गर्म हो रहा प्रशांत महासागर, चेतावनी जारी, भारत पर क्या होगा इसका असर?

कांग्रेस ने गिनाए बीजेपी नेताओं के विवादित बयान

वालिया ने बीजेपी नेताओं की महात्मा गांधी से जुड़ी विवादित टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘भाजपा में नंबर दो की हैसियत रखने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने 2017 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी जी को ' चतुर बनिया ' कहा था. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपिता (देश का बाप) बता दिया था. असम के भाजपा सांसद कामाख्या प्रसाद ने महात्मा गांधी की तुलना कचरे से की थी. भाजपा नेता अनंत हेगड़े ने बापू के स्वतंत्रता संघर्ष को ड्रामा बताया था.’’ उन्होंने कहा , ‘‘हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि यदि उनके दिल में गांधी जी के लिए सही मायने में कोई स्थान है तो इस बार निर्णायक फ़ैसला करें. त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी से बाहर करें एवं एक ज़ोरदार संदेश दें. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो गांधी जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाना और उनको लेकर बातें करना बंद करें.’’

Also read : NEET-UG 2023 के नतीजे कब होंगे जारी? NTA ने दिया जवाब, ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

हत्यारे गोडसे का महिमामंडन बंद होना चाहिए : कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी कहते हैं कि देश में गांधी और गोडसे की सोच के बीच लड़ाई चल रही है. हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन हमेशा के लिए बंद होना चाहिए. नफ़रत की राजनीति बंद होनी चाहिए. इसीलिए राहुल गांधी जी नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं.’’

रावत के किस बयान पर हो रहा है विवाद?

दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त करार दिया और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का मखौल उड़ाते हुए कहा था कि उनका ‘केवल ’ उपनाम गांधी है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने बुधवार को बलिया स्थित पार्टी के जिला मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, "गांधी जी को मारा गया, वो एक अलग मुद्दा है‌. जहां तक मैंने गोडसे को जाना और पढ़ा है, वह भी एक देशभक्त थे.’’

Bjp Congress Narendra Modi Nathuram Godse Rahul Gandhi