/financial-express-hindi/media/post_banners/yAFZnrPtW6MG76uPKLjc.jpg)
MP Assembly Election Polls 2023: मध्य प्रदेश के सागर की जनसभा में भाषण देते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Photo : PTI)
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कई बड़े एलानों के साथ की है. सागर की विशाल चुनावी जनसभा में खरगे ने वादा किया कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य में जातीय जनगणना कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने राज्य की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये भत्ता देने, राजस्थान की तरह ही मध्य प्रदेश में भी 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और किसानों के कर्ज माफ करने जैसी कई अहम घोषणाएं भी कीं. खरगे ने मध्य प्रदेश के लोगों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने और 200 यूनिट तक बिजली का बिल आधा करने का वादा भी किया. मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. खरगे की चुनावी सभा में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे.
मध्य प्रदेश से कांग्रेस का वादा
— Congress (@INCIndia) August 22, 2023
🔹गैस सिलेंडर: 500 रुपए
🔹हर महिला को 1,500 रुपए प्रति महीना
🔹बिजली: 100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ
🔹किसानों का कर्ज माफ
🔹पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
🔹जातिगत जनगणना करवाएंगे pic.twitter.com/4jpE9cIUZT
देश के 140 करोड़ लोग करेंगे संविधान की रक्षा : खरगे
बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर में आयोजित जनसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और मोदी सरकार पर तीखे हमले भी किए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग संविधान बदलने का प्रयास कर रहे हैं. खरगे ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग संविधान बदलने का प्रयास कर रहे हैं. यह संभव नहीं है, क्योंकि देश के 140 करोड़ लोग संविधान की रक्षा करने के लिए तैयार हैं.’’ भीमराव आंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में हुआ था.
सिर्फ चुनाव के समय संत रविदास को याद करती है बीजेपी : खरगे
खरगे ने महान संत कवि रविदास को सिर्फ चुनाव के दौरान याद करने पर बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी 9 साल से केंद्र की सत्ता में हैं, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में पिछले 18 साल से शासन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ चुनाव के समय संत रविदास को याद किया.’’ खरगे ने कहा कि “बीजेपी अब यहां संत रविदास जी का मंदिर बनाने का वादा कर रही है, लेकिन दिल्ली में उसने 2019 में संत रविदास जी का मंदिर बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग 'मुख में राम, बगल में छुरी' वाला काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सागर जिले में संत रविदास के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिनों पहले ही संत रविदास के स्मारक और मंदिर की नींव रखी है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक मध्य प्रदेश में दलितों की आबादी 1.13 करोड़ थी. संत रविदास का अनुसूचित जाति के लोगों में काफी प्रभाव माना जाता है.
BJP ने यहां मंदिर बनाने का वादा किया और दिल्ली में 2019 में संत रविदास जी का मंदिर बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया।
— Congress (@INCIndia) August 22, 2023
ये लोग 'मुख में राम, बगल में छुरी' वाला काम करते हैं।
रविदास जी कहते थे-
ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न।
छोट-बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न।
: मध्यप्रदेश के… pic.twitter.com/y4ZBjt8kQA
आदिवासी का अपमान करने वाला किस पार्टी का है : खरगे
खरगे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो गरीबों, कमजोरों और किसानों के हित में काम होता था. लेकिन आज मैं अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक का अपमान करने वाला शख्स किस पार्टी का है? बीजेपी सरकार पहले आदिवासियों का अपमान करती है और फिर उनके पैर धोती है. क्या पैर धोने से उस व्यक्ति का स्वाभिमान वापस आ जाएगा?”
मणिपुर में महीनों से हिंसा जारी, पीएम कुछ नहीं कर रहे : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिपुर में तीन महीने से जारी हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, “मणिपुर में कई महीनों से हिंसा जारी है. वहां महिलाओं का रेप हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं. वे न तो मणिपुर जाते हैं और न ही इसके बारे में सदन में कुछ बोलते हैं, सिर्फ कांग्रेस की बुराई करते हैं.” खरगे ने कहा, “मुझे तो लगता है कि मोदी जी के सपने में भी राहुल गांधी जी ही आते हैं.”
मणिपुर में कई महीनों से हिंसा जारी है। वहां महिलाओं का रेप हो रहा है, लेकिन PM मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं।
— Congress (@INCIndia) August 22, 2023
PM मोदी न तो मणिपुर जाते हैं और न ही इसके बारे में सदन में कुछ बोलते हैं, सिर्फ कांग्रेस की बुराई करते हैं।
मुझे तो लगता है कि मोदी जी के सपने में भी राहुल गांधी जी आते… pic.twitter.com/MagvdxHWHt
बीजेपी ने बुंदेलखंड पैकेज लागू नहीं किया : खरगे
खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सिफारिश पर मंजूर किए गए बुंदेलखंड पैकेज को लागू नहीं किया. उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में अनुसूचित जाति के लिए 6 विधानसभा सीटें रिजर्व हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में इनमें से 5 सीटों - बीना, नारयोली, जतारा, चंदला और हट्टा में बीजेपी की जीत हुई थी. कांग्रेस को सिर्फ गुन्नौर सीट मिली थी. बुंदेलखंड इलाके में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह और पन्ना जिले आते हैं, जिनमें विधानसभा की कुल 26 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 15 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 9 और सपा, बसपा को एक-एक सीट मिली थी.