/financial-express-hindi/media/media_files/SF8gqbgN37vZq3tyLFVk.jpg)
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का अकाउंट फ्रीज नहीं बल्कि देश में लोकतंत्र फ्रीज हुई है. (image: Screengrab/@INCIndia)
कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर लगी रोक हटा ली गई है. इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने अकाउंट से लेनदेन कर सकती है. अंतरिम राहत के लिए कांग्रेस की याचिका पर ट्रिब्यूनल बुधवार को सुनवाई करेगी. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि यूथ कांग्रेस सहित पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का अकाउंट फ्रीज नहीं बल्कि देश में लोकतंत्र फ्रीज हुई है. लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के अकाउंट फ्रीज किए जाने को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकतंत्र पर गहरा आघात बताया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. खरने ने न्यायपालिका से देश में मल्टी पार्टी सिस्टम को बचाने और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करने की अपील की है.
खरगे ने की भारत के लोकतंत्र को बचाने की अपील
यूथ कांग्रेस सहित पार्टी के सभी अकाउंट फ्रीज किए जाने को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकतंत्र पर गहरा आघात बताया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज कर दिए है. ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है. खरगे ने कहा कि भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे! न्यायपालिका से अपील करते हुए खरगे ने कहा कि इस देश में मल्टी पार्टी सिस्टम को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें. उन्होंने इस अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरने और सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ पुरजोर तरह से लड़ने की बात कही है.
सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस - के Accounts Frozen कर दिए है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 16, 2024
ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है।
भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने…
कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों किया गया सील ?
यूथ कांग्रेस सहित पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने को लेकर कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा दावे किए. सोशल मीडिया प्लेटफ्रार्म एक्स के जरिए कांग्रेस ने कहा कि इसके कारण बहुत ही हास्यास्पद हैं. कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमें 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट्स जमा करने थे, लेकिन हमें कुछ देर हो गई. इस वजह से हमारे खातों को सील कर दिया गया. 2018-19 चुनाव का वक्त था, जिसमें कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. इसमें हमारे विधायकों और सांसदो ने सिर्फ 14 लाख 40 हजार रुपए कैश में जमा किए थे, जो उनका वेतन था. इस वजह से कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगी दी गई है.
कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों सील किया गया?
— Congress (@INCIndia) February 16, 2024
इसके कारण बहुत ही हास्यास्पद हैं।
1. हमें 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट्स जमा करने थे, लेकिन हमें कुछ देर हो गई। इस वजह से हमारे खातों को सील कर दिया गया।
2. 2018-19 चुनाव का वक्त था, जिसमें कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए… pic.twitter.com/h2uuZchtnz
#WATCH | Congress Treasurer Ajay Maken says "We got information yesterday that banks are not honouring the cheque we are issuing. On further investigation, we got to know that the Youth Congress bank accounts have been frozen. The accounts of the Congress party have also been… pic.twitter.com/JsZL1FEy9d
— ANI (@ANI) February 16, 2024
(ये खबर अभी अपडेट की जा रही है.)