scorecardresearch

कर्नाटक में कांग्रेस बनाएगी सरकार, राहुल गांधी ने कहा- नफरत की हार और प्यार-मुहब्बत की हुई जीत

Karnataka Election Result: राहुल गांधी ने भाजपा की हार पर तंज कसते हुए कहा कि यह क्रोनी कैपिटलिज्म की हार है.

Karnataka Election Result: राहुल गांधी ने भाजपा की हार पर तंज कसते हुए कहा कि यह क्रोनी कैपिटलिज्म की हार है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

Karnataka Election Result: कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर वापसी करने जा रही है. (PTI)

Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती जारी है. राज्य में नतीजे क्या होंगे इसकी तस्वीरें लगभग साफ हो चुकी हैं और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापसी करने जा रही है. हालांकि अभी पूरा नतीजा सामने नहीं आया है, लेकिन भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार कर ली है. राज्य की 222 विधानसभा सीटों में खबर लिखे जाने तक कांग्रेस ने करीब 136 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि भाजपा 66 और जनता दल सेक्युलर 20 सीटों पर आगे है. वहीं पार्टी की जीत पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये जीत कर्नाटक की जनता की जीत है. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने भी कांग्रेस की इस जीत को “जनता जनार्दन” की जीत बताया है. कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारे सभी नेताओं ने एकजुट होकर काम किया है. यह जनता जनार्दन की जीत है."

Karnataka Election Result 2023 Live: कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत, सीएम बोम्मई ने मानी हार, कहा-पीएम मोदी समेत सबने लगाया जोर, फिर भी हुए नाकाम

नफरत की दुकान बंद: राहुल गांधी 

Advertisment

चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के दौरान मुहब्बत और प्यार बांटा है और दिल खोल के चुनाव लड़ा है. चुनाव के दौरान हमने कोई गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि मुहब्बत की दुकान कर्नाटक में खुली है और नफरत की दूकान बंद हुई है. राहुल गांधी ने बीजेपी की हार को क्रोनी कैपिटलिज्म की हार करार दिया है. वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जनता ने हमें जिताया और भ्रष्ट सरकार को हराया है. हम अपने वादे निभाएंगे, कलेक्टिव लीडरशिप में हमने चुनाव लड़ा और इसे बल मिला. इस जीत का क्रेडिट हमारी लीडरशिप और सभी कार्यकर्ताओं को जाता है.

,

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार हुए भावुक 

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की जीत पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि लोगों ने हम पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा, “मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को आश्वासन दिया था कि मैं कर्नाटक में जीत दिलाऊंगा.” उन्होंने आगे कहा, “साल 2020 में बीजेपी के लोगों ने मुझे जेल में डाला था, उस वक्त सोनिया गांधी मुझसे मिलने आई थीं. मैं इसे कभी नहीं भूल सकता हूं.” वहीं कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता  दिग्विजय सिंह ने कहा कि दक्षिण भारत में भाजपा का सफाया हो गया, मध्य प्रदेश चुनाव के बाद सेंट्रल इंडिया से भी भाजपा का सफाया हो जाएगा. इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस इतना बहुमत लेकर आएगी कि जोड़तोड़ की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी.

,

जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ: सिद्धारमैया

कर्नाटक चुनाव में अपनी पार्टी की जीत पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, “यह नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जनादेश है. पीएम 20 बार कर्नाटक आए; अतीत में किसी भी पीएम ने इस तरह प्रचार नहीं किया." उन्होंने आगे कहा, “कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे क्योंकि वे भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे. भाजपा ने ऑपरेशन 'कमला' पर बहुत पैसा खर्च किया लेकिन राहुल जी की पदयात्रा ने पार्टी की मदद की." उन्होंने कहा, "इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-बीजेपी दल एक साथ आएंगे और देखेंगे कि बीजेपी हार गई है और मुझे यह भी उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के पीएम बन सकते हैं."

कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकारा: अशोक गहलोत

कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकारा: अशोक गहलोत कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा है, “राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसे दोहराया जाएगा." दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “चैनलों से मोदी जी फोटो ग़ायब होना जैसे ही शुरू हुआ, देश कर्नाटक का चुनाव परिणाम समझ गया था. यह हार नरेंद्र मोदी जी की हार है.”

Karnataka Assembly Polls Karnataka