scorecardresearch

कांग्रेस वर्किंग कमेटी का नहीं होगा चुनाव, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को दिया गया मनोनीत करने का अधिकार

Congress Steering Committee: कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के लिए चुनाव नहीं कराने का फैसला किया

Congress Steering Committee: कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के लिए चुनाव नहीं कराने का फैसला किया

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
कांग्रेस वर्किंग कमेटी का नहीं होगा चुनाव, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को दिया गया मनोनीत करने का अधिकार

बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं.

Congress Steering Committee Meeting: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस की तीन दिवसीय अधिवेशन शुरू हो चुकी है. इस अधिवेशन से पहले आयोजित हुई कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी (Congress Steering Committee) की बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के चुनाव को लेकर अहम फैसला लिया गया. कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था CWC के लिए चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. 

खड़गे चुनेंगे सदस्य  

पार्टी ने स्टीयरिंग कमेटी की तीन घंटे की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों नॉमिनेट किया. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद सीडब्ल्यूसी सदस्यों की नियुक्ति करेंगे. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं. दोपहर करीब 3 बजे सोनिया गांधी और राहुल गांधी विशेष विमान से रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल आदि ने किया.

Advertisment

Adani-Hindenburg Row: सुप्रीम कोर्ट का मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने से इनकार, याचिका खारिज

जयराम रमेश ने क्या कहा?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि समिति ने सीडब्ल्यूसी चुनावों के मामले पर स्वतंत्र रूप से चर्चा की और बैठक में उपस्थित लगभग सभी 45 सदस्यों ने सर्वसम्मति से सदस्यों को मनोनीत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करने का फैसला किया. उन्होंने यह भी कहा कि सदस्यों ने सीडब्ल्यूसी के पक्ष और विपक्ष दोनों में अपने विचारों पर चर्चा की.

World Bank CEO: भारतीय मूल के Ajay Banga होंगे World Bank के नए चीफ, जो बाइडेन ने किया नॉमिनेट

पार्टी के संविधान में बदलाव 

जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी के संविधान के 32 के रूल और रेगुलेशन में 16 बदलाव करने की मंजूरी मिली है. इससे सीडब्ल्यूसी के चुनाव आखिरी बार अगस्त 1997 में सीताराम केसरी के नेतृत्व में हुए थे.

Mallikarjun Kharge Jairam Ramesh Congress Rahul Gandhi