scorecardresearch

Conjunctivitis: अस्पतालों में बढ़ रहे Eye Flue के मरीज, कैसे बचें और क्या है इसका इलाज?

Conjunctivitis: अस्पतालों में बढ़ रहे Eye Flue के मरीज, कैसे बचें और क्या है इसका इलाज?

Conjunctivitis: अस्पतालों में बढ़ रहे Eye Flue के मरीज, कैसे बचें और क्या है इसका इलाज?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
cc408824-9bb4-4891-82cc-8498225cef81

Eye flu in India: दिल्ली में डॉक्टरों के पास हर रोज 100 के करीब मामले देखने को मिल रहे हैं.

Eye flu in India: पूरे भारत में कंजंक्टिवाइटिस (conjunctivitis) के मामले बढ़ रहे हैं. कंजंक्टिवाइटिस को ही कई लोग आई फ्लू (Eye Flue) के नाम से जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में डॉक्टरों के पास हर रोज 100 के करीब मामले देखने को मिल रहे हैं. आगरा के कई हिस्सों में भी आई फ्लू के मामले बढ़े हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग और आगरा के जिला अस्पताल में जितने भी मामले आए उसमें से 40 फीसदी इसी से जुड़े हुए थे. डॉक्टरों का दावा है कि आई फ्लू के मामलों की संख्या काफी बढ़ गई है. कथित तौर पर, अधिकांश मरीज़ जब डॉक्टरों के पास गए तो उनकी आँखें सूजी हुई लाल थीं और उन्हें दर्द का अनुभव हुआ.

आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस क्या है?

यह आंख के कंजंक्टिवा की सूजन है. कंजंक्टिवा एक साफ, पतली झिल्ली है जो आपके आईबॉल और आपकी पलकों के अंदर को ढकती है. इसे पिंक आई भी कहा जाता है क्योंकि इससे आंख का सफेद भाग गुलाबी या लाल रंग का हो सकता है. CDSके अनुसार, गुलाबी आंख के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन आम तौर पर आंख के सफेद भाग में लालिमा या सूजन शामिल होती है.

Advertisment

Also Read: New KTM 390 Duke का हुआ आखिरी टेस्टिंग, किन खूबियों से लैस ये गाड़ी, चेक डिटेल

आई फ्लू के कारण क्या हैं?

• वायरस

• बैक्टीरिया

• एलर्जी

• केमिकल

• कॉन्टेक्ट लेंस घिसना

• इनडोर और आउटडोर वायु प्रदूषण

• अमीबा

Also Read: Second Hand Car: पुरानी कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना बार-बार होंगे परेशान 

आई फ्लू के लक्षण क्या हैं?

• आंखों के सफेद भाग में गुलाबी या लाल रंग

• कंजंक्टिवा की सूजन

• आंसू का गिरना

• आंख रगड़ने की इच्छा होना

• जलन

• पलकों के ऊपर पपड़ी का जमाना

आई फ्लू का इलाज कैसे करें?

डॉक्टरों के अनुसार, एंटीबायोटिक आई ड्रॉप, आंखों के मलहम, डिकॉन्गेस्टेंट, स्नेहक और कुछ एंटी-एलर्जी दवाइयां उपचार में मदद कर सकते हैं. अगर आप आई फ्लू से संक्रमित हैं, तो संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए साबुन और पानी से हाथ धोएं.

Delhi