/financial-express-hindi/media/post_banners/aGEZye9GZQYqPUWWeo3w.jpg)
अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल के भाव में 41 पैसे, मुंबई में 41 पैसे और चेन्नई में 44 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/00HibarHgofwv1BbPL25.jpg)
पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का दौर जारी है. मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 42 पैसे और डीजल में 4 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई.
4 अक्टूबर के बाद पेट्रोल की कीमतें करीब 10 रुपये प्रति लीटर तक घट गई हैं. वहीं, डीजल भी 6.56 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है. 4 अक्टूबर को पेट्रोल दिल्ली में 84 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था, वहीं डीजल भी 75.45 रुपये प्रति लीटर पर था.
अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल के भाव में 41 पैसे, मुंबई में 41 पैसे और चेन्नई में 44 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. वहीं डीजल कोलकाता में चार पैसे, मुंबई में 43 पैसे और चेन्नई में भी 43 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया.
चार महानगरों के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 74.07 रुपये, 76.06 रुपये, 79.62 रुपये और 76.88 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 68.89 रुपये, 70.74 रुपये, 72.13 रुपये और 72.77 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं.