/financial-express-hindi/media/post_banners/nYuAUXd9hA1HfebCrExe.jpg)
एक साल पहले अगस्त 2019 में 0.2 फीसदी घटा था.
इफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों (Core Sector) का उत्पादन अगस्त माह में सालाना आधार पर 8.5 फीसदी घटा है. यह लगातार छठा महीना है, जब इस क्षेत्र के उद्योगों में गिरावट आई है. अगस्त में मुख्य तौर पर स्टील, रिफाइनरी उत्पादों और सीमेंट का उत्पादन घटने से कोर सेक्टर में गिरावट रही. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन इससे एक साल पहले अगस्त 2019 में 0.2 फीसदी घटा था.
आंकड़ों में कहा गया है कि कोयला और उर्वरक को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में अगस्त 2020 में गिरावट रही. कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, स्टील, सीमेंट और बिजली, इन छह क्षेत्रों के उत्पादन में इस दौरान कमी आई है.
उत्पादन के आंकड़े
अगस्त 2020 में स्टील का उत्पादन 6.3 फीसदी, रिफाइनरी प्रॉडक्ट्स का 19.1 फीसदी, सीमेंट का 14.6 फीसदी, प्राकृतिक गैस का 9.5 फीसदी, कच्चे तेल का 6.3 फीसदी ओर बिजली का उत्पादन 2.7 फीसदी गिरा. दूसरी ओर कोयला और उर्वरक क्षेत्र का उत्पादन क्रमश: 3.6 फीसदी और 7.3 फीसदी बढ़ा. चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले पांच माह (अप्रैल से अगस्त) के दौरान कुल मिलाकर इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में 17.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. एक साल पहले इसी अवधि में क्षेत्र में ढाई फीसदी की वृद्धि हुई थी.
खुशखबरी! GST वार्षिक रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, चेक करें नई डेडलाइन
IIP में कम गिरावट रहने का अनुमान
आंकड़ों पर इक्रा लिमिटेड की प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट अदिति नायर ने कहा कि इन मिलेजुले ट्रेंड्स के आधार पर हम उम्मीद करते हैं कि इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन इंडेक्स (IIP) में गिरावट अगस्त माह में कम होकर 6—8 फीसदी के बीच रहेगी. जुलाई में IIP में 10.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. IIP में 8 प्रमुख उद्योगों की हिस्सेदारी 40.27 फीसदी है.