scorecardresearch

कोर सेक्टर का उत्पादन 11 महीने के हाई पर, फरवरी में रहा 5.5%

आठ बुनियादी उद्योग की वृद्धि फरवरी में बढ़कर 5.5 फीसदी रही है, जो 11 महीनों में सबसे ज्यादा है.

आठ बुनियादी उद्योग की वृद्धि फरवरी में बढ़कर 5.5 फीसदी रही है, जो 11 महीनों में सबसे ज्यादा है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
core sector growth at 5.5 per cent in february highest in eleven months

The eight sectors consisting of coal, crude oil, natural gas, refinery products, fertiliser, steel, cement, and electricity.

core sector growth at 5.5 per cent in february highest in eleven months आठ बुनियादी उद्योग की वृद्धि फरवरी में बढ़कर 5.5 फीसदी रही है, जो 11 महीनों में सबसे ज्यादा है.

कोयला, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली उत्पादन बढ़ने से आठ बुनियादी उद्योगों यानी कोर सेक्टर की वृद्धि फरवरी में बढ़कर 5.5 फीसदी रही है, जो 11 महीनों में सबसे ज्यादा है. सरकार के मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली है. आठ बुनियादी उद्योग- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सिमेंट और बिजली पिछले साल फरवरी में 2.2 फीसदी बढ़े थे. आखिरी बार मार्च 2019 में इन आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि 5.8 फीसदी रही थी. इस साल जनवरी में इसमें 1.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में इन उद्योगों की हिस्सेदारी 40.27 फीसदी है.

कोयला, रिफाइनरी उत्पाद और बिजली में वृद्धि

Advertisment

कोयला, रिफाइनरी उत्पाद और बिजली में क्रमश: 10.3 फीसदी, 7.4 फीसदी और 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और इस्पात क्षेत्र के उत्पादन में फरवरी महीने में गिरावट दर्ज की गई है.

उर्वरक और सीमेंट उत्पादन में क्रमश: 2.9 फीसदी और 8.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. अप्रैल-फरवरी 2019-20 के दौरान आठ बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर घटकर एक फीसदी पर आ गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4.2 फीसदी थी.

1 अप्रैल से ही शुरू होगा नया फाइनेंशियल ईयर, केंद्र सरकार ने कहा- तारीख बढ़ाने वाली खबर गलत

Core Sector Core Industries Growth