scorecardresearch

जुलाई में कोर सेक्टर का उत्पादन 9.6% घटा, लगातार पांचवे महीने आई गिरावट

आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में जुलाई महीने में 9.6 फीसदी की गिरावट आई है.

आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में जुलाई महीने में 9.6 फीसदी की गिरावट आई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
जुलाई में कोर सेक्टर का उत्पादन 9.6% घटा, लगातार पांचवे महीने आई गिरावट

आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में जुलाई महीने में 9.6 फीसदी की गिरावट आई है.

core sector output declines 9.6 percent in july for the fifth month in a row आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में जुलाई महीने में 9.6 फीसदी की गिरावट आई है.

आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में जुलाई महीने में 9.6 फीसदी की गिरावट आई है. यह लगातार पांचवां महीना है जबकि बुनियादी उद्योगों का उत्पादन घटा है. मुख्य रूप से इस्पात, रिफाइनरी उत्पाद और सीमेंट क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से बुनियादी उद्योगों का उत्पादन घटा है. जुलाई 2019 में आठ बुनियादी उद्योगों उत्पादन 2.6 फीसदी बढ़ा था.

सात क्षेत्रों का उत्पादन घटा

Advertisment

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में उर्वरक को छोड़कर दूसरे सात क्षेत्रों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट आई है.

समीक्षाधीन महीने में इस्पात का उत्पादन 16.5 फीसदी, रिफाइनरी उत्पादों का 13.9 फीसदी, सीमेंट का 13.5 फीसदी, प्राकृतिक गैस का 10.2 फीसदी, कोयले का 5.7 फीसदी, कच्चे तेल का 4.9 फीसदी और बिजली का 2.3 फीसदी नीचे आया है. वहीं, दूसरी तरफ जुलाई में उर्वरक का उत्पादन 6.9 फीसदी बढ़ा. जुलाई 2019 में उर्वरक उत्पादन 1.5 फीसदी बढ़ा था.

अप्रैल-जुलाई 2020-21 के दौरान सेक्टर का उत्पादन 20.5 फीसदी गिरा है. जो पिछले साल की इसी अवधि में 3.2 फीसदी बढ़ा था.

राहुल गांधी ने की ‘अर्थव्यवस्था की बात’: मोदी सरकार पर आरोप, कहा- असं​गठित अर्थव्यवस्था खत्म कर गुलाम बनाने की साजिश

Core Sector Core Industries Growth