scorecardresearch

कोर सेक्टर के उत्पादन में बढ़ोतरी, जनवरी में 2.2 फीसदी रही वृद्धि दर

बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल जनवरी में बढ़कर 2.2 फीसदी रही.

बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल जनवरी में बढ़कर 2.2 फीसदी रही.

author-image
PTI
एडिट
New Update
कोर सेक्टर के उत्पादन में बढ़ोतरी, जनवरी में 2.2 फीसदी रही वृद्धि दर

बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल जनवरी में बढ़कर 2.2 फीसदी रही.

core sector output shows growth in january 2020 remains at 2.2 percent बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल जनवरी में बढ़कर 2.2 फीसदी रही.

कोयला, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली उत्पादन बढ़ने से बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल जनवरी में बढ़कर 2.2 फीसदी रही. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक पिछले साल जनवरी में बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर 1.5 फीसदी रही थी. कोयला, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली उत्पादन में क्रमश: 8 फीसदी, 1.9 फीसदी और 2.8 फीसदी की वृद्धि हुई.

इन सेक्टर में आई गिरावट

Advertisment

आंकड़ों के मुताबिक कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और उर्वरक क्षेत्र में आलोच्य माह के दौरान गिरावट दर्ज की गई. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 0.6 फीसदी रही है जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 4.4 फीसदी रही थी.

आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर में अगस्त 2019 से नवंबर 2019 तक गिरावट दर्ज की गयी थी.

देश के आठ बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर दिसंबर 2019 में बढ़कर 1.3 फीसदी रही थी. यह सुधार मुख्य रूप से कोयला, उर्वरक और रिफाइनरी उद्योग के बेहतर प्रदर्शन का नतीजा था.

Q3 GDP: दिसंबर तिमाही में ग्रोथ रेट 4.7% रही, 6 तिमाही के बाद रूकी गिरावट

Core Sector