/financial-express-hindi/media/post_banners/6osKQgHL9POTnvgt1DKY.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/dkzkJq2uhy9Zz6UPPmHo.jpg)
खनिज ईंधन, बिजली और स्टील जैसे क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट के चलते बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों यानी कोर सेक्टर का उत्पादन नवंबर महीने में एक साल पहले के मुकाबले 1.5 फीसदी कम रहा. यह लगातार चौथा महीना है, जब बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में गिरावट रही है. कोर सेक्टर में कोयला, सीमेंट, बिजली, स्टील, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी व उर्वरक शामिल हैं.
मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन आठ में से पांच बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में बड़ी गिरावट से नवंबर में इनमें कुल मिला कर संकुचन हुआ. नवंबर 2018 में आठ उद्योगों के उत्पादन में 3.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी.
सीमेंट उद्योग की ग्रोथ गिरकर 4.1%
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने (नवंबर-2019) में कोयला, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, स्टील और बिजली के उत्पादन में क्रमश: 2.5 फीसदी, 6 फीसदी, 6.4 फीसदी, 3.7 फीसदी और 5.7 फीसदी की गिरावट आई. सीमेंट उद्योग की वृद्धि दर घटकर नवंबर में 4.1 फीसदी पर आ गई, जो कि नवंबर 2018 में 8.8 फीसदी पर थी. वहीं रिफाइनरी और उवर्रक के उत्पादन में नवंबर महीने में क्रमश: 3.1 फीसदी और 13.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
वित्तीय घाटा बजट अनुमान के 115% पर पहुंचा, नवंबर आखिर में रहा 8.07 लाख करोड़
अप्रैल-नवंबर का आंकड़ा
इस साल अप्रैल-नवंबर अवधि में बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों का उत्पादन कुल मिला कर एक साल पहले के स्तर पर बरकरार रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इन उद्योगों के उत्पादन में 5.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी. बुनियादी उद्योगों में अगस्त से गिरावट है.