scorecardresearch

कोरोना लॉकडाउन: अर्थव्यवस्था पर होगा गहरा असर, जा सकती हैं 52% नौकरियां

कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए 21 दिनों की देशव्यापी पाबंदियों का अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा.

कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए 21 दिनों की देशव्यापी पाबंदियों का अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा.

author-image
PTI
New Update
Corona lockdown would have deeper impact on indian economy, 52 pc of the firms foresee job losses

Currently, 1,225 people are under surveillance, while another 346 quarantined. (Reuters)

Corona lockdown would have deeper impact on indian economy, 52 pc of the firms foresee job losses Image: Reuters

कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए 21 दिनों की देशव्यापी पाबंदियों का अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने एक सर्वेक्षण में भारी संख्या में लोगों की नौकरियां जाने का अंदेशा जताया है. CII के करीब 200 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच किए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण ‘CII सीईओ स्नैप पोल’ के मुताबिक मांग में कमी से ज्यादातर कंपनियों की आय गिरी है. इससे नौकरियां जाने का अंदेशा है.

Advertisment

सर्वेक्षण के अनुसार, ‘चालू तिमाही (अप्रैल-जून) और पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान अधिकांश कंपनियों की आय में 10 फीसदी से अधिक कमी आने की आशंका है और इससे उनका लाभ दोनों तिमाहियों में पांच फीसदी से अधिक गिर सकता है.’

आर्थिक वृद्धि होगी बेहद ज्यादा प्रभावित

CII ने कहा, ‘घरेलू कंपनियों की आय और लाभ दोनों में इस तेज गिरावट का असर देश की आर्थिक वृद्धि दर पर भी पड़ेगा. रोजगार के स्तर पर इनसे संबंधित क्षेत्रों में 52 फीसदी तक नौकरियां कम हो सकती हैं.’ सर्वेक्षण के अनुसार, लॉकडाउन खत्म होने के बाद 47 फीसदी कंपनियों में 15 फीसदी से कम नौकरियां जाने की संभावना है. वहीं 32 फीसदी कंपनियों में नौकरियां जाने की दर 15 से 30 फीसदी होगी.

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर भारत समेत पूरी दुनिया में जारी है. भारत में अब तक कोरोना के कुल 3374 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 212 लोग ठीक हुए हैं जबकि 79 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा आज देशव्यापी लॉकडाउन का 12वां दिन है.

Cii