scorecardresearch

Covid News Updates: एक दिन में आए 12 हजार से ज्यादा केस, दिल्ली-महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा कोरोना

Covid News Updates: कोरोना का खतरा एक फिर बढ़ रहा है और 109 दिनों बाद डेली केसेज का आंकड़ा 12 हजार से अधिक हो गया.

Covid News Updates: कोरोना का खतरा एक फिर बढ़ रहा है और 109 दिनों बाद डेली केसेज का आंकड़ा 12 हजार से अधिक हो गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
सरकार द्वारा दैनिक तौर पर जारी किए जाने वाले आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोरोना के 58215 एक्टिव केसेज हैं.

सरकार द्वारा दैनिक तौर पर जारी किए जाने वाले आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोरोना के 58215 एक्टिव केसेज हैं.

Covid News Updates, 16 June 2022: कोरोना का खतरा एक फिर बढ़ रहा है और 109 दिनों बाद डेली केसेज का आंकड़ा 12 हजार से अधिक हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए. हालांकि 7624 लोग ठीक भी हुए हैं.केंद्रीय मंत्रालय हर रोज सुबह पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की स्थिति को अपडेट करती है. महाराष्ट्र में तो 4 हजार से अधिक नए केसेज सामने आए जबकि राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक. दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1375 केसेज सामने आए लेकिन किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4024 नए केसेज सामने आए.

शेयर बाजार और क्रिप्टो मार्केट के बाद रीयल एस्टेट का नंबर? मस्क भी इस आशंका को लेकर सहमत

Advertisment

देश भर में कोरोना के 58 हजार से अधिक एक्टिव केस

सरकार द्वारा दैनिक तौर पर जारी किए जाने वाले आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोरोना के 58215 एक्टिव केसेज हैं. पिछले 24 घंटे में इसके 12213 नए मामले सामंने आए हैं लेकिन 7624 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक 4,26,74,712 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.65 फीसदी है. इस वायरस के चलते एक दिन में 11 लोगों की मौत हुई और अब तक 5,24,803 लोगो कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला की इस कंपनी में हिस्सेदारी रह गई आधी, बिकवाली के बाद से 22% टूटे शेयर

वैक्सीनेशन की क्या है स्थिति?

कोरोना महामारी के खिलाफ अभी वैक्सीन ही सबसे प्रभावी हथियार के तौर पर है. केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक 195.67 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम भारत में पिछले साल जनवरी से चरणबद्ध तरीके से शुरू हुआ था और अब 12 साल से ऊपर का कोई भी शख्स इसकी डोज ले सकता है. इसके अलावा 18 वर्ष और इससे अधिक की उम्र के लोगों को भी बूस्टर डोज की मंजूरी लग चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक अब तक 4.01 करोड़ बूस्टर डोज लोगों को लग चुकी है.

publive-image
Covid Vaccine Covid 19