scorecardresearch

Coronavirus Alert! डराने लगा है कोरोना, 1 दिन में 12591 नए मामले और 40 डेथ, इन राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा मरीज

Covid-19 Latest Updates in India: देश में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,591 नए मामले सामने आए हैं.

Covid-19 Latest Updates in India: देश में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,591 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Covid-19 Updates

Coronavirus News: कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32 फीसदी है.

Covid-19 New Cases & Death: देश में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,591 नए मामले सामने आए हैं. यह बीते 8 महीनों में एक दिन में सबसे ज्‍यादा मामले हैं. वहीं इस दौरान 40 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 1 दिन में 10,827 मरीज ठीक हुए हैं. नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के 65,286 एक्टिव केस हो चुके हैं. इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 10,542 नए मामले सामने आए थे. केरल, महाराष्ट्र और दिल्‍ली में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्‍यादा आ रहे हैं. दोनों जगहों पर 1000 से ज्‍यादा मामले 24 घंटों मे देखे गए हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी थी. नतीजतन कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है.

डेली पॉजिटिविटी रेट

कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी है. जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32 फीसदी तक पहुंच चुका है. भारत में एक्टिव केस 65,286 हैं. जबकि ठीक होने की दर 98.67 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 10,827 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,61,476 तक पहुंच गई. बीते 24 घंटों में कोरोना की 574 डोज दी गई. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,30,419 टेस्ट किए गए.

दिल्ली में कोविड के 1767 नए मामले

Advertisment

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 1767 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में संक्रमण दर 28.63 फीसदी है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड से और 6 लोगों की मौत होने के बाद यहां महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,578 हो गई है. दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1537 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 26.54 फीसदी दर्ज की गई थी.

केरल और महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे मामले

देश में सबसे ज्यादा केस केरल में सामने आए हैं. केरल में 3117 नए मामले आए मिले हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्‍य में बीते 24 घंटों में 1100 नए मामले आए. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, राज्य में कोविड-19 के इलाज के लिए कई अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. हरियाणा में भी 1102 नए मामले सामने आए हैं.

किस राज्‍य में कितने नए मामले

केरल: 3117
दिल्ली: 1767
हरियाणा: 1102
महाराष्ट्र: 1100
कर्नाटक: 318
तमिलनाडु: 542
उत्तर प्रदेश: 907
छत्तीसगढ़: 619

किस राज्य में कितने एक्टिव केस

केरल: 19,398
महाराष्ट्र: 6102
दिल्ली: 6046
हरियाणा: 4891
उत्तर प्रदेश: 4298
तमिलनाडु: 3563
छत्तीसगढ़ 2776
कर्नाटक: 1962

Coronavirus Covid 19