/financial-express-hindi/media/post_banners/XZbhLjBBKzrTRxztgl1P.jpg)
भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के दो केस सामने आए हैं.
Omicron Coronavirus India : भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो केस सामने आए हैं. ये दोनों ही मामले कर्नाटक में पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक समाचार ब्रीफिंग में बताया कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया गया है और उनका भी टेस्ट किया जा रहा है. दोनों पुरुष मरीजों की उम्र 66 वर्ष और 46 वर्ष है और उनमें हल्के लक्षण दिख रहे हैं. केंद्र सरकार ने गुरुवार को लोगों से अपील की है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने कहा है कि लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना चाहिए और बिना किसी देरी के टीकाकरण करवा लेना चाहिए.
RBI के नए पोर्टल के ज़रिए अब सीधे खरीदा जा सकेगा गोल्ड बांड, ऐसे होगा फायदा
सरकार का बयान
एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, "हमें ओमिक्रॉन के दो केस सामने आने से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि जागरूक रहने की जरूरत है. लोग कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें और भीड़भाड़ वाली जगह से बचें. लोगों को जितनी जल्दी हो सके, कोविड-19 का टीकाकरण करवा लेना चाहिए." सरकार ने कहा कि अब तक 29 देशों में SARS-CoV-2 के ओमीक्रोन वेरिएंट के 373 मामलों का पता चला है और भारत स्थिति की निगरानी कर रहा है. अधिकारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाले से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह आकलन करना जल्दबाजी होगी कि ओमिक्रॉन डेल्टा सहित अन्य वेरिएंट की तुलना की तुलना में ज्यादा गंभीर है या नहीं."
Bounce का नया इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 36,000 रुपये है शुरुआती कीमत, जानें डिटेल
भारत में केवल 3.1 प्रतिशत मामले
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि भारत सहित दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में दुनिया के COVID-19 के कुल मामलों की तुलना में केवल 3.1 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. वैक्सीन कवरेज के बारे में अधिकारी ने कहा कि भारत में 84.3 फीसदी वयस्क आबादी को पहली खुराक मिली, जबकि 49 फीसदी को दूसरी खुराक मिली है. केरल और महाराष्ट्र में 10,000 से ज्यादा एक्टिव कोविड केस हैं, जबकि नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,000 से 10,000 के बीच सक्रिय मामले हैं. अधिकारी ने कहा कि वीकली कोविड पॉजिटिविटी रेट 15 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक और 18 जिलों में 5 से 10 प्रतिशत के बीच थी.